पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद समेत 6 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद समेत 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. यह मामला शासन के आदेश का उल्लंघन कर रैली निकालने और शासनादेश की प्रतियां जलाने के आरोप में दर्ज किया गया है.

भोपाल जिला दंडाधिकारी के आदेश पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है. बता दें कि कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, जिला अध्यक्ष महिला संतोष कंसाना, पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान, प्रदीप, मोनू सक्सेना ने भोपाल अनलॉक के शासन के आदेश की प्रतियां जलाई थीं.

इसके साथ ही उक्त नेताओं ने कोरोना के चलते रैली पर लगी रोक के बावजूद साइकिल रैली निकाली थी. जिसपर शासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.आरोपी नेताओं के खिलाफ धारा 147 और 188 के तहत हबीबगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि पीसी शर्मा इससे पहले फरवरी माह में भी विरोध प्रदर्शन के चलते गिरफ्तार हो चुके हैं. दरअसल उस वक्त पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया था. जिसमें पीसी शर्मा ने कथित तौर पर बिना इजाजत के ही दुकानें बंद कराने की कोशिश की थी. जिसके चलते पीसी शर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *