मध्य प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में लगेगा शुक्रवार शाम 6 से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है. रोजाना नए केस बढ़ते जा रहे हैं. इसको देखते हुए शिवराज सरकार ने राज्य के सभी शहरों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक यानी 50 घंटे के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. यह नियम अगले आदेश तक लागू रहेगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिं​ह चौहान ने इसके बारे में जानकारी दी.उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में कंटेनमेंट एरिया बना रहे हैं. लगातार क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठकें की जा रही हैं. मेरी मंशा कभी भी लॉकडाउन की नहीं रही, लेकिन स्थिति को कंट्रोल करने के लिए छोटे स्तर पर इसे लागू करना मजबूरी ​है.

सीएम ने कहा कि राज्य के अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 1 लाख तक की जाएगी. भिलाई स्टील प्लांट से हमने समझौता किया है ओर अतिरिक्त ऑक्सीजन मिलना शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन का कोई संकट नहीं है.

उन्होंने बताया कि सरकार रेमडेसिवीर इंजेक्शन की खरीदी कर रही है. अस्पतालों में दवाइयों की कोई कमी न रहे इसका प्रबंध किया जा रहा है. सीएम ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संकट में सबके साथ की जरूरत है. सबको साथ लेकर इस संकट से निपटने की कोशिश करना है. यह परीक्षा की घड़ी है, संयम रखें, धैर्य रखें.

हम लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने कहा कि आज शाम को 6.30 बजे प्रधानमंत्री से चर्चा होगी और रात में एक बार फिर सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी से बात करूंगा.रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए इंदौर में हाहाकार मच गया है. अक्टूबर से फरवरी तक कोरोना केस घटने पर कंपनियों ने प्रॉडक्शन घटा दिया था.

लेकिन कोरोना फिर घातक हो गया है, ऐसे में अब कंपनियां 24 घंटे प्रॉडक्शन कर रही हैं, इसके बावजूद डिमांड पूरी नहीं कर पा रही हैं. रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकने के लिए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश दिया है कि कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट और डॉक्टर की सिफारिश की पर्ची दिखाने पर ही इंजेक्शन दिया जाएगा.

स्टॉकिस्ट को रोजाना सुबह 11 बजे यह बताना होगा कि डिमांड कितनी हुई, सप्लाई कितनी की. ड्रग इंस्पेक्टर मॉनीटरिंग करेंगे कि नियमानुसार ही सप्लाई हो रही है या नहीं.शिवराज सरकार ने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर भिलाई स्टील प्लांट से 60 टन ऑक्सीजन रोज सप्लाई करने का करार कर लिया है.

पहली खेप अगले एक दो दिन में मिलने की उम्मीद है. इधर, भोपाल कलेक्टर ने जिले में चल रहे प्लांट 24 घंटे चालू रखने के आदेश जारी कर दिए हैं. वर्तमान में कोरोना मरीजों के लिए प्रतिदिन औसत 130 टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है.

लेकिन जिस तरह से केस बढ़ते जा रहे हैं, उसको देखते हुए सरकार आक्सीजन का स्टॉक बढ़ाने की तैयारी में जुट गई है. भिलाई स्टील प्लांट के अलावा 200 टन ऑक्सीजन अन्य राज्यों से मंगवाई जा रही है.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *