मोटरसाइकिल नहीं दिलाने पर 19 साल के बेटे ने धारदार हथियार से कर दी हत्या

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक दिल दहला देनी वाली खबर आई है. जहां बाइक नहीं दिलाने पर पुत्र ने धारदार हथियार से हमला करके पिता को ही मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार लिया है.

पूछताछ में उसने पिता को जान से मारने की बात कबूल ली है.पन्ना जिले के एसडीओपी अजय बाघमारे ने बताया कि आरोपी 19 वर्षीय पुत्र, पिता से बाइक दिलाने के लिए कई दिनों से पैसे मांग रहा था.

लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से पिता द्वारा बार-बार उसे मना कर दिया गया. इससे वह गुस्सा हो गया और रविवार को खेत में सोते समय पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे वे लहुलूहान होकर गिर गए.

स्थानीय लोगों की सूचना पर आनन-फानन में पहुंचकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई. पन्ना एसडीओपी ने कहा कि फिलहाल पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे अब न्यायलय में पेश किया जाएगा.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *