मध्य प्रदेश बोर्ड एग्जाम को लेकर 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा आज से शुरू

मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणामों से नाखुश छात्रों की विशेष परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है. प्रदेश भर में कुल 14 हजार छात्र इस परीक्षा को दे रहे हैं. कोरोना के चलते खासा एहतियात बरती जा रही है. एक बेंच पर केवल एक ही छात्र को बैठने की अनुमति है. साथ ही सेंटर के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है.

जिन छात्रों का टेम्प्रेचर अधिक है, उन्हें अलग कमरे में बिठाया जा रहा है.गौरतलब है कि कोविड काल में बगैर परीक्षा दिए मिले परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र जिस विषय की परीक्षा दे रहे हैं. अब उसी के अंक परिणाम में मान्य होंगे.

ऐसे में यदि प्रश्नपत्र कठिन हुआ या परीक्षा में उतना बेहतर नहीं कर पाए, तो अब उस विषय के अंक इस परीक्षा के आधार पर ही मान्य होंगे. लेकिन छात्रों का कहना है कि वह इस परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

रतलाम जिले के 6 ब्लॉक में सेंटर पर 10 वीं व 12 वीं की विशेष परीक्षाएं हो रही हैं. जिले में कुल 100 बच्चे ही इस विशेष परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं. रतलाम शहर में उत्कृष्ट विद्यालय को सेंटर बनाया गया है. यहां 20 छात्र छात्राएं विशेष परीक्षा में शामिल हुए.

केंद्र पर सैनिटाइजर की व्यवस्था व सोशल डिस्टेंस के साथ बच्चों को बिठाया गया है. 9 बजे से12 के बीच ये परीक्षाएं होंगी.मंदसौर में भी माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए विशेष परीक्षा प्रारंभ हुई.

इस परीक्षा में कुल 31 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, प्रथम दिवस 29 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए कोविड गाइडलाइन के पालन का विशेष ध्यान रखा गया. यह परीक्षा 6 सितंबर से 18 सितंबर तक जारी रहेगी.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *