छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में कोरोना वैक्सीन लगने से ठीक हो गया एक व्यक्ति का लकवा

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक व्यक्ति ने दावा किया है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से उसका लकवा ठीक हो गया है. दरअसल जिले के गांव लखनपुर खुर्द में रहने वाले घनश्याम वर्मा का दावा है कि कोरोना की दूसरी डोज लगते ही उनके दाहिने हाथ का लकवा पूरी तरह से ठीक हो गया है.

वहीं इस दावे पर स्वास्थ्य विभाग अभी चुप्पी साधे हुए है. कबीरधाम जिले के ग्रामीण इलाकों और वनांचल में बैगा आदिवासी क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन लगवाने का विरोध हो रहा है. जिसके चलते यहां टीकाकरण की रफ्तार धीमी है. लेकिन अब घनश्याम वर्मा ने वैक्सीन से लकवा ठीक होने का हैरान करने वाला दावा किया है.

लखनपुर गांव में ही टाकाकरण केंद्र पर जिस शिक्षक की ड्यूटी लगी है, उन्होंने घनश्याम वर्मा का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है, जिसे काफी लोग देख रहे हैं. घनश्याम वर्मा का दावा है कि उन्हें 3 साल पहले शरीर के दाहिने हिस्से में लकवा हो गया था. जिसका उन्होंने काफी इलाज कराया.

इस दौरान उनका इलाज कवर्धा के निजी अस्पतालों के अलावा रायपुर, बिलासपुर के विभिन्न अस्पतालों में चला. घनश्याम वर्मा का कहना है कि इलाज से पैर और मुंह का लकवा तो ठीक हो गया था लेकिन दाहिना हाथ अभी भी काम नहीं करता था. इस बीच उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई.

घनश्याम का कहना है कि कोरोना वैक्सीन उन्होंने घरवालों को बिना बताए लगवाई थी क्योंकि इसे लेकर अफवाह फैली थी कि इससे मौत हो जाती है.घनश्याम के अनुसार, कोरोना की पहली डोज से कुछ नहीं हुआ लेकिन 26 जून को उन्होंने कोरोना की दूसरी डोज लगवाई तो उनके हाथ का लकवा ठीक हो गया और जहां एक समय वह अपने हाथ से कुछ काम नहीं कर पाते थे, वहीं वह आज उस हाथ से पानी से भरी बाल्टी उठाने का दावा कर रहे हैं.

अपने दावे के पक्ष में घनश्याम वर्मा ने अपने इलाज के कागजात और जांच रिपोर्ट भी पेश की हैं.वहीं इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य विभाग और विशेषज्ञ चुप्पी साधे हुए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन लगने से शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट मिलता है, ऐसे में हो सकता है कि उसके असर से लकवे की बीमारी ठीक हो गई हो.

हालांकि उन्होंने कहा कि पूरी जांच और विशेषज्ञ की पुष्टि के बाद ही इस मामले पर कुछ कहा जा सकेगा.बता दें कि एमपी के राजगढ़ में भी ऐसी ही एक घटना होने का दावा किया जा रहा है. जहां एक लकवा ग्रस्त व्यक्ति ने कोरोना वैक्सीन की डोज ली तो उसकी भी लकवे की बीमारी ठीक हो गई थी. हालांकि अभी तक इन दावों की पुष्टि नहीं हुई है.

Check Also

छत्तीसगढ़ में वनाधिकार पट्टे बाहूल्य गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में किया जाएगा विकसित

रायपुर : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देश पर वन अधिकार अधिनियम के तहत लाभान्वित गांवों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *