ट्रेन से कटकर 6 लोगों की मौत,मां के साथ बेटियों ने की सामूहिक आत्महत्या

छत्तीसगढ़ के महासमुंद से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. महासमुंद में इमलीभाठा में शंकर नगर रेलवे फाटक के पास नहर पुलिया के पास ट्रेन से कटकर 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पांच युवतियां और एक महिला शामिल है.

पुलिस के मुताबिक पति के रोज के झगड़ों से परेशान होकर मां ने अपनी पांच नाबालिग बेटियों के साथ ट्रेन के आगे बैठकर सामूहिक आत्महत्या की है. दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

शव का पंचनामा और शिनाख्त के बाद मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. मृतक मां-बेटियां बेमचा गांव की रहने वाली हैं. मृतिक महिला का नाम उमा साहू(उम्र 38 वर्ष), लड़कियों के नाम अन्नपूर्णा साहू (18 वर्ष), भूमि साहू, कुमकुम, स्वजा साहू, तुलसी साहू बताया जा रहा है.

डीएसपी नारद सूर्तवंशी ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते देर रात अपनी पांचों बेटियों को लेकर महिला घर से निकली थी. जिसके बाद वह सभी ने रेल्वे ट्रेक पर बैठ कर एक साथ सामूहिक खुदखुशी कर ली.

जानकारी के मुताबिक मृतका के पति का नाम तेजऊ राम साहू है. वह शराब का आदि है और इसी वजह से इनके घर में रोज घर विवाद हुआ करता था. कल शाम भी महज दस रुपए मांगने की बात पर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद मां-बेटियों ने ये खौफनाक कदम उठाया.

Check Also

छत्तीसगढ़ में वनाधिकार पट्टे बाहूल्य गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में किया जाएगा विकसित

रायपुर : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देश पर वन अधिकार अधिनियम के तहत लाभान्वित गांवों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *