पेस-हिंगिस की जोड़ी ने जीता अमेरिकी ओपन मिक्स्ड डबल्स खिताब

paes-and-hingis

लिएंडर पेस ने अपनी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन मिक्स्ड डबल्स खिताब जीत लिया है। चौथी वरीयता प्राप्त पेस और हिंगिस की जोड़ी ने बेथनी माटेक सेन्ड्स और सैम क्वेरी की अमेरिकी जोड़ी को 6-4, 3-6, 10-7 से मता दी। इस साल इस जोड़ी का ये तीसरा मिक्सड डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल है। इससे पहले ये जोड़ी ऑस्ट्रेलियन और विंबलडन ओपन खिताब भी जीत चुकी है। पेस के करियर का ये दूसरा यूएस ओपन मिक्स्ड डबल्स और 17वां ग्रैंडस्लैम टाइटल है। उन्होंने अब तक आठ डबल्स और 9 मिक्स्ड डबल्स टाइटल अपने नाम किए हैं।

चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय-स्विस जोड़ी ने पहले सेट में बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए सेट 6-4 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में सैम-सेन्ड्स की अमेरिकी जोड़ी ने वापसी करते हुए सेट 6-3 से अपने नाम करके स्कोर 1-1 कर दिया। तीसरे और निर्णायक सेट टाइब्रेकर तक चला। टाइब्रेकर में एक समय पेस-मार्टिना 2-5 से पिछड़ रहे थे। इसके बाद इस जो़ड़ी ने अपने अनुभव का प्रयोग करते हुए पहले स्कोर 6-6 किया। फिर 7-6 करते हुए टाइब्रेकर में पहली बार बढ़त बनाई। जल्द ही इस बढ़त को 8-7 कर दिया। विरोधी जोड़ी को वापसी का मौका ना देते हुए दोनों ने सेट 10-7 से अपने नाम करते हुए मैच और टूर्नामेंट जीत लिया।

पेस-मार्टिना ने दो एस सहित कुल 32 विनर लगाए। सैम-बेथनी ने 16 अनचाही गलतियां की वहीं पेस-मार्टिना ने केवल 9 अनचाही गलतियां की। भारतीय-स्विस जोड़ी ने 62 प्वाइंट जीते वहीं उनके विरोधी 60 प्वाइंट बना सके।चौथी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त भारत के रोहन बोपन्ना और चीनी ताइपै की युंग जान चान की जोड़ी को 6-2, 7-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

पेस के अब तक के ग्रैंडस्लैम टाइटल

मेन्स डबल्स ग्रैंडस्लैम टाइटल

ऑस्ट्रेलियन ओपन- 2012

फ्रेंच ओपन- 1999, 2001, 2009

विंबलडन ओपन- 1999

यूएस ओपन- 2006, 2009, 2013

मिक्स्ड डबल्स ग्रैंडस्लैम टाइटल

ऑस्ट्रेलियन ओपन- 2003, 2010, 2015
विंबलडन ओपन-1999, 2003, 2010, 2015
यूएस ओपन-2008, 2015

Check Also

लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के बाद रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के …