रोजर फेडरर प्री-क्वार्टर फाइनल में

roger-federer

फेडरर ने फिलिप कोलश्राइबर को दसवीं बार पराजित करते हुए यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.वहीं कनाडा की ‘गोल्डन गर्ल’ इयुगेनी बूचार्ड के सिर में चोट लगी जिसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है. पांच बार के चैंपियन और विश्व में दूसरे नंबर के फेडरर ने 29वीं रैंकिंग के जर्मन खिलाड़ी को 6-3, 6-4, 6-4 से हराया. केन रोसवेल (1970) के बाद यूएस ओपन जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने की कवायद में लगे 34 वर्षीय स्विस स्टार का अगला मुकाबला अमेरिका के 13वें वरीय जॉन इस्नर से होगा. इस्नर ने चेक गणराज्य के जिरी वेस्ले के गर्दन के दर्द के कारण हट जाने से अंतिम 16 में जगह बनायी. इसनर तब दो सेट से आगे चल रहे थे. 

इस बीच बूचार्ड महिलाओं के लिए बने लाकर रूम में गिर गई और उनके सिर में चोट लगी है. चिकित्सकों की सलाह पर इस 21 वर्षीय कनाडाई खिलाड़ी ने महिला और मिश्रित युगल से नाम वापस ले लिया है. उन्हें अंतिम 16 में इटली की राबर्टो विन्सी से भिड़ना है. टूर्नामेंट निदेशक डेविड ब्रेवर ने कहा, ‘चोट गंभीर है और यूएस ओपन में चिकित्सा अधिकारी उस पर नजर रखे हुए है. अभी यह कहना मुश्किल है कि वह एकल में आगे खेल पाएगी या नहीं.’ ब्रिटेन के तीसरी वरीयता प्राप्त एंडी मरे ने ब्राजील के 30वीं वरीय थामस बेलुची को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 7-5 से हराया. उन्हें अब दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा जिन्होंने आस्ट्रिया के 20वें वरीय डोमिनिक थीम को दो घंटे 29 मिनट तक चले मैच में 6-3, 7-6, 7-6 से पराजित किया.  

फ्रेंच ओपन चैंपियन स्टेन वावरिंका ने भी सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अंतिम 16 में प्रवेश किया. उन्होंने बेल्जियम के रूबेन बेमेलमेन्स को 6-3, 7-6, 6-4 से हराया. चेक गणराज्य के छठे वरीय थामस बर्डिच को स्पेन के 31वें वरीय गुलेरमो गर्सिया लोपेज को 6-7, 7-6, 6-3, 6-3 से हराने में काफी सघर्ष करना पड़ा. 

अमेरिका के डोनाल्ड यंग ने सर्बिया के 22वें वरीय विक्टर ट्रोइस्की को पांच सेट तक चले मुकाबले में 4-6, 0-6, 7-6, 6-2, 6-4 से हराकर उलटफेर किया. फ्रांस के 12वीं वरीयता प्राप्त र्रिचड गास्केट ने आस्ट्रेलिया के 24वें वरीय बर्नार्ड टोमिच को 6-4, 6-3, 6-1 से हराया. बर्डिच और गास्केट अगले दौर में आमने सामने होंगे.

Check Also

लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के बाद रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के …