अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने मोंटेनेग्रो की डांका कोविनिच को 6-3, 6-3 से हराकर यूएस ओपन के दूसरे दौर में किया प्रवेश

अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने मोंटेनेग्रो की डांका कोविनिच को 6-3, 6-3 से हराकर यूएस ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि टूर्नामेंट के पहले अपसेट में पूर्व नंबर एक रोमानिया की सिमोना हालेप हार कर बाहर हो गयी हैं।सेरेना का दूसरे दौर में नंबर दो सीड एस्टोनिया की एनेट कोंटावेट से मुकाबला होगा।

23 ग्रैंड स्लैम खिताबों की विजेता सेरेना ने न्यूयार्क में 107 मैच जीत लिए हैं जिसमें से 102 जीत आर्थर एश स्टेडियम में आयी हैं।सेरेना ने लड़खड़ाती हुई शुरूआत की और पहले चार अंकों में से तीन गंवाए लेकिन फिर उन्होंने दो एस लगाते हुए वापसी की। कोविनिच का फोरहैंड नेट में उलझते ही सेरेना ने ओपनिंग गेम जीत लिया।

उन्होंने दूसरा गेम भी 6-3 के अंतर से जीता और दूसरे दौर में जगह बना ली।सेरेना ने मैच के बाद कहा मैंने हमेशा खुद को इस कोर्ट पर सहज महसूस किया है। मैं जब भी इस कोर्ट पर उतरती हूं मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहती हूं। यहां के दर्शक जबरदस्त हैं जिससे मुझे मदद मिलती है।

अपने संन्यास के फैसले पर सेरेना ने कहा संन्यास लेने का फैसला काफी मुश्किल था। जब आपका किसी के प्रति इतना लगाव और प्यार हो तो उससे अलग होना काफी मुश्किल होता है। लेकिन अब समय आ गया है। जीवन में कुछ और भी करने के लिए है। यह अब सेरेना 2.0 होगा।

इस बीच इस वर्ष के यूएस ओपन के पहले अपसेट में यूक्रेन की क्वालीफायर 20 वर्षीय दारिया स्निगुर ने रोमानिया की सिमोना हालेप को हरा दिया। अपना तीसरा डब्लूटीए मैच खेलते हुए स्निगुर ने हालेप को 6-2, 0-6, 6-4 से पराजित कर दिया।स्निगुर ने मैच के बाद कहा, “मैं बहुत खुश हूं मैं बहुत नर्वस थी लेकिन मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की।

Check Also

लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के बाद रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *