अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स ने जीता अगस्ता नेशनल कोर्स में अपने करियर का 15वां मेजर खिताब

अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स (Tiger Woods) ने अगस्ता नेशनल कोर्स में 11 साल बाद अपने करियर का 15वां मेजर खिताब जीता. अमेरिकी गोल्फर वुड्स के करियर का कुल पांचवा मास्टर्स खिताब है. उन्होंने यहां 14 साल पहले 2005 में जीत दर्ज की थी.

इससे पहले उन्होंने 1997, 2001, 2002 और 2005 में मास्टर्स खिताब जीता था. मेजर खिताब जीतने के मामले में अमेरिका के जैक निकलॉस ही अब सिर्फ वुड्स से आगे हैं. निकलॉस ने कुल 18 मेजर खिताब जीते हैं.

 

43 साल के टाइगर वुड्स ने 13 अंडर पार पर फिनिश करते हुए हम वतन खिलाड़ी डस्टिन जॉनसन (-12), शेंडर श्कॉफेल (-12) और ब्रुक्स कापेका (-12) को पीछे छोड़ दिया. उन्हें इस जीत से 20.70 लाख डॉलर (करीब 14.37 करोड़ रुपए) इनामी राशि मिली.

जीत के बाद वुड्स ने कहा जब मैंने आखिरी गेंद होल में डाली उसके बाद पता नहीं मैंने क्या किया. मैं जानता हूं कि मैं चिल्लाया. यहां मेरे बच्चे भी मौजूद हैं. 1997 में जब मैं यहां जीता था तब मेरे पिता मेरे साथ थे.

टाइगर वुड्स के लिए पिछले 11 वर्ष बेहद कठिन रहे. उन्हें कई बार अपनी पीठ का ऑपरेशन कराना पड़ा और कई व्यक्तिगत परेशानियों से भी जूझना पड़ा. लेकिन यह साल वुड्स की वापसी के लिए जाना जाएगा.

वे 16 महीने पहले तक 1,199वीं रैंकिंग पर थे, लेकिन अब एक बार फिर गोल्फ के शिखर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इससे 10 साल नौ महीने और 29 दिन पहले आखिरी मेजर खिताब (यूएस ओपन 2008) जीता था.

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *