टाटा मोटर्स ने टी-1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप में पहली बार भारतीय ड्राइवरों के लिये होने जा रही रेस में 17 संभावित भारतीय ड्राइवरों के नामों की गुरूवार को घोषणा कर दी.ये 17 संभावित भारतीय ट्रक चालक टी 1 रेसर प्रोग्राम (टीआरपी) के अंतिम चौथे चरण में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे जिसके बाद 12 भारतीय ट्रक ड्राइवरों का फैसला किया जाएगा जो टी. प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप के तीसरे सत्र में एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगे.
इस चैंपियनशिप का आयोजन 20 मार्च को ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में किया जाएगा.टाटा मोटर्स इस चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण के लिए तीव्र रफ्तार वाले प्राइमा रेस ट्रक में 43 अतिरिक्त बदलावों के साथ तैयार नए टी. रेस ट्रक का भी अनावरण करेगी.तीसरे संस्करण के लिए टाटा मोटर्स ने टी. रेसर कार्यक्रम की शुरूआत कर दी है. अब तक इस कार्यक्रम के माध्यम से टाटा मोटर्स के ग्राहक बेस के 550 चालकों की प्रविष्टियों में से 17 भारतीय ट्रक चालकों को चुना जा चुका है.
इन 17 चालकों में से अंतिम 12 चालकों को चुना जाएगा, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के बीआईसी सर्किट में भारतीय चैंपियन बनने के लिये उतरेंगे.पिछले दो वर्षों की तरह ही चैंपियनशिप के तीसरे सत्र में भी अनुभवी अंतरराष्ट्रीय चालकों का प्रतिनिधित्व करने वाली छह टीमों के साथ ही इस मकसद के लिए खास तौर पर बनाए गए 12 टाटा प्राइमा रेस ट्रकों की मेजबानी की जाएगी. प्रतिस्पर्धा के दिन रेस की दो श्रेणियों में चार मुकाबले का आयोजन किया जाएगा.