गुरप्रीत सिंह ने आईएसएसएफ विश्व कप की दस मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में देश को पांचवां कोटा स्थान दिला दिया। गुरप्रीत ने फाइनल में 154 का स्कोर किया।वह विजेता पुर्तगाल के जोआओ कोस्टा (201. 4), जापान के तोमोयुकी मातसुदा (200. 4) और चीन के सुन यांग (177.3) के बाद चौथे स्थान पर रहे। पांचवें स्थान पर रहे दक्षिण कोरिया के डेमियांग ली (136) भी कोटा स्थान हासिल करने में सफल रहे।हालांकि भारत के स्टार पिस्टल शूटर जीतू राय इस स्पर्धा में फाइनल में प्रवेश नहीं पा सके। गुरप्रीत इससे पहले शनिवार को 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में चौथा स्थान हासिल करने के बाद कोटा स्थान हासिल करने से चूक गए थे।
इस स्पर्धा में चौथे स्थान पर कोटा स्थान नहीं था। इस विश्व कप में ओलंपिक कोटा स्थान हासिल करने वाले गुरप्रीत दूसरे भारतीय निशानेबाज हैं। इससे पहले भारत के एकमात्र ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने दस मीटर एयर राइफल में कोटा स्थान लिया था।अब तक कुल पांच भारतीय निशानेबाज ओलंपिक में कोटा स्थान दिला चुके हैं। गुरप्रीत और अभिनव बिंद्रा से पहले गगन नारंग, जीतू राय और अपूर्वी चंदेला यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।गगन नारंग ने अमेरिका के फोर्ट बेनिंग में इसी माह हुए विश्व कप की 50 मीटर राइफल प्रोन में तीसरा स्थान लेकर कामयाबी हासिल की, जबकि अपूर्वी चंदेला ने कोरिया में हुए विश्व कप में 10 मीटर राइफल में कांस्य पदक जीता।