Ab Bolega India!

जापान ओपन के प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

भारत के किदांबी श्रीकांत जापान ओपन के पहले दौर में उलटफेर का शिकार हो गए। उन्हें हमवतन एचएस प्रणॉय ने हराया। वर्ल्ड रैंकिंग में 34वें स्थान पर काबिज प्रणॉय ने 10वीं रैंकिंग वाले किदांबी को 59 मिनट में हरा दिया।

उन्होंने यह मुकाबला 13-21, 21-11, 22-20 से अपने नाम किया। प्रणॉय के खिलाफ किदांबी की यह दूसरी हार है। उन्हें पिछली बार 2011 में हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर पिछले हफ्ते इंडोनेशिया ओपन की फाइनलिस्ट पीवी सिंधु ने चीन की हान यूई को 21-9, 21-17 से हराया।

पांचवीं सीड सिंधु ने गैरवरीय चीनी खिलाड़ी को 37 मिनट में मात दी। अब उनका सामना जापान की आया ओहोरी से होगा।किदांबी पिछले सप्ताह इंडोनेशिया ओपन में भी जल्दी ही बाहर हो गए थे। तब वे दूसरे दौर में हारे थे।

उन्होंने प्रणॉय के खिलाफ पहला गेम 21-13 से अपने नाम कर लिया था, लेकिन अगले दोनों गेम में वे बेहतर खेल नहीं दिखा सके। प्रणॉय ने दूसरा गेम 21-11 और तीसरा गेम 22-20 से जीत लिया। दूसरे दौर में उनका मुकाबला डेनमार्क के रासमस गेम्के से होगा।

दूसरी ओर समीर वर्मा को भी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें डेनमार्क के आंद्रेस एन्टॉनसन ने सीधे गेमों में 21-17, 21-12 से हराया। मिक्स्ड डबल्स में प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी हार गई। दोनों को चीन के झेंड सी वेई और हुआंग या किआंग ने 21-11, 21-14 से हराया।

Exit mobile version