इंडियन शूटिंग टीम के 13 प्लेयर्स को कस्टम डिपार्टमेंट ने एयरपोर्ट पर रोका

इंडियन शूटिंग टीम के 13 प्लेयर्स को कस्टम डिपार्टमेंट ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर कई घंटे तक रोके रखा। इनके हथियार (गन्स) भी छीन लिए गए। हालांकि, बाद में प्लेयर्स को उनके ये हथियार लौटा दिए गए। ओलिंपिक में शूटिंग का गोल्ड मैडल जीत चुके अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग टीम के साथ हुए इस बर्ताव पर गहरी नाराजगी जताई।

इंडियन शूटिंग टीम के 13 प्लेयर्स सायप्रस से दिल्ली लौटे। टीम वहां वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में शिरकत के लिए गई थी। एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिशियल्स ने प्लेयर्स से कस्टम क्लीयरेन्स के पेपर्स मांगे। यहां कुछ दिक्कत तो हुई तो प्लेयर्स से उनकी गन्स ले ली गईं।इन प्लेयर्स में चैन सिंह, गुरप्रीत सिंह और कायन चेनाई जैसे देश के बड़े शूटर्स शामिल थे।

कस्टम ऑफिशियल्स प्लेयर्स की गन अपने साथ ले गए। करीब 10 घंटे बाद प्लेयर्स को उनकी गन्स वापस मिल पाईं। ओलिंपिक में गोल्ड मैडल जीत चुके अभिनव बिंद्रा को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने कई ट्वीट कर गहरी नाराजगी जताई। कहा- ये प्लेयर्स भारत के एम्बेसडर्स हैं। इनसे इस तरह का बर्ताव नहीं किया जाना चाहिए।

क्या ये सलूक हमारी क्रिकेट टीम के साथ हो सकता है?बिंद्रा ने नेशनल राइफल एसोसिएशन को पर भी नाराजगी जताई। कहा- प्लेयर्स को एसोसिएशन का सपोर्ट नहीं मिला। हीना सिद्धू और अंजलि भागवत ने भी बिंद्रा की बातों का सपोर्ट किया।

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *