चेन्नई के लिए अगले दो मैच नहीं खेलेंगे आर अश्विन

चेन्नई सुपरकिंग्स की ताकत माने जाने वाले गेंदबाज रामचंद्रन अश्विन कल रात कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ खेले गये मैच में चोटिल हो गये थे, जिसके कारण वे अगले कुछ मैचों में नहीं खेल सकेंगे. कल 28 अप्रैल को खेले गये मैच में फिल्डिंग के दौरान उनके हाथ में चोट लगी थी. चेन्नई के टीम मैनेजर रसेल राधाकृष्णन ने कल रात मैच के संवाददाता सम्मेलन में कहा, अश्विन के दायें हाथ की बीच की अंगुली में चोट लगी है. हम नहीं जानते कि उसमें कितने टांके लगेंगे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. टीम ने अश्विन को अगले दो मैच में नहीं उतारने का फैसला किया है. चेन्नई का अगला मैच कल केकेआर के खिलाफ ही कोलकाता में होगा. अश्विन हालांकि चेन्नई में ही रहेंगे. 

जिसके कारण वे अपना बॉलिंग स्पेल भी पूरा नहीं कर पाये थे, लेकिन उन्होंने कल दो विकेट लिये थे. अश्विन का चोटिल होना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि कल 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा. मात्र दो रन से मैच हारी केकेआर की टीम चोट खाये सांप की तरह बौखलाई हुई है, ऐसे में वह कल के मुकाबले में अपना पूरा जोर चेन्नई को हराने में लगा देगी.

ऐसी खबर है कि अश्विन की जगह टीम में पवन नेगी को जगह दी जायेगी, लेकिन वे किस हद तक अश्विन की कमी को पूरा कर पायेंगे यह कल ही पता चल पायेगा. 

Check Also

दूसरे डोप टेस्ट में भी फेल हुए पहलवान नरसिंह यादव

पहलवान नरसिंह यादव दूसरे डॉप टेस्ट में भी पॉजिटिव पाये गये। इससे नरसिंह यादव को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *