आस्ट्रेलिया दौरे पर हॉकी इंडिया के कप्तान होंगे रघुनाथ

vr-raghunath

पी आर श्रीजेश चोट के कारण बाहर हो गए जिनकी जगह अनुभवी ड्रैग फ्लिकर वी आर रघुनाथ आस्ट्रेलिया में इस महीने के आखिर में चार देशों के टूर्नामेंट के लिये भारतीय पुरूष हाकी टीम की अगुवाई करेंगे।रघुनाथ को एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में आराम दिया गया था। वह श्रीजेश की गैर मौजूदगी में भारत की 18 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे। श्रीजेश को मलेशिया के कुआंटन में हुई एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के सेमीफाइनल के दौरान घुटने में चोट लगी थी।

डिफेंडर और ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह टीम के उपकप्तान होंगे। आकाश चिकते गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि उत्तर प्रदेश के अभिनव कुमार पांडे दूसरे गोलकीपर होंगे। भारत के मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने कहा अभिनव शिविरों में रहा है। उसे पहले घुटने में चोट लगी थी लेकिन उसने दमदार वापसी की है और हम शिविर में उसके प्रदर्शन से खुश हैं।

श्रीजेश के अलावा स्ट्राइकर एस वी सुनील और रमनदीप सिंह भी यह टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। सुनील रियो ओलंपिक में लगी कलाई की चोट से उबर नहीं सके हैं जबकि रमनदीप फिट नहीं है। कोच ने कहा श्रीजेश और सुनील रिहैबिलिटेशन के लिये साइ सेंटर पर रहेंगे। श्रीजेश ने खुद जूनियर टीम के गोलकीपरों के साथ रहने की इच्छा जताई है।

वह अगले सप्ताह पद संभाल रहे डेव स्टानिफोर्थ की मदद करेगा।ओल्टमेंस जूनियर टीम के साथ काम करेंगे जबकि स्ट्रेटेजिक कोच रोजर वान जेंट आस्ट्रेलिया जायेंगे।भारत और मेजबान आस्ट्रेलिया के अलावा चार देशों के इस टूर्नामेंट में मलेशिया और न्यूजीलैंड भी भाग लेंगे। चार देशों के टूर्नामेंट के बाद भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला भी खेली जायेगी। टीम इस प्रकार है,

गोलकीपर : आकाश चिकते, अभिनव कुमार पांडे 

डिफेंडर : रूपिंदर पाल सिंह, प्रदीप मोर, वी आर रघुनाथ (कप्तान), बीरेंद्र लाकड़ा, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार 

मिडफील्डर : चिंग्लेनसाना सिंह, मनप्रीत सिंह, सरदार सिंह, एसके उथप्पा 

फारवर्ड : तलविंदर सिंह, निकिन थिमैया, अफ्फान युसूफ, मोहम्मद आमिर खान, सतबीर सिंह, आकाशदीप सिंह।

Check Also

अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवम्बर 2022 में पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *