अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के नये अध्यक्ष बने नरिंदर बत्रा

narindra-batra-759

नरिंदर बत्रा अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष बन गए जब उन्हें दुबई में एफआईएच की 45वीं कांग्रेस के दौरान बहुमत से शीर्ष पद के लिये चुन लिया गया.हॉकी इंडिया के अध्यक्ष बत्रा ने आयरलैंड के डेविड बलबर्नी और ऑस्ट्रेलिया के केन रीड को हराया. वह एफआईएच के 12वें अध्यक्ष बने और इस पद तक पहुंचने वाले पहले एशियाई हैं. 

बत्रा को 68 वोट मिले जबकि बलबर्नी को 29 और रीड को 13 वोट मिले. मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग प्रणाली के जरिये गुप्त तरीके से हुआ.हर राष्ट्रीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख को एक टेबलेट और एक यूनिक पार्सवड दिया गया था जिसके जरिये उन्होंने मतदान किया. निवृतमान अध्यक्ष लिएंड्रो नेग्रे ने नतीजे का ऐलान किया.

 

बत्रा की जीत के मायने है कि अब हॉकी में सत्ता का केंद्र यूरोप की बजाय एशिया होगा.59 बरस के बत्रा अक्तूबर 2014 में हॉकी इंडिया के अध्यक्ष बने जो पहले महासचिव थे. वह स्पेन के लिएंड्रो नेगे की जगह लेंगे जो 2008 से एफआईएच अध्यक्ष थे.

Check Also

अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवम्बर 2022 में पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *