नेमार और कोलंबियाई स्ट्राइकर कार्लोस बाका को कोपा अमेरिका के ग्रुप-सी मुकाबले के दौरान भिड़ने के कारण एक मैच का अस्थाई प्रतिबंध लगाया गया है। आयोजकों ने एक बयान में बताया कि सैंटियागो के ग्रुप-सी मैच के दौरान चिली के रेफरी एनरिक ओसेस ने नेमार और बाका दोनों को रेड कार्ड दिखाया। मैच के आखिरी क्षण में दोनों खिलाड़ी भिड़ गए थे। इस मैच में कोलंबिया ने पांच बार के विश्व चैम्पियन ब्राजील को 1-0 से हराया था।
टूर्नामेंट की अनुशासनात्मक समिति ने ब्राजील और कोलंबियाई फुटबालर को फेडरेशन के सामने प्रतिबंध के खिलाफ अपना पक्ष रखने के लिये 24 घंटे का समय दिया है। नेमार इस प्रतिबंध के कारण ब्राजील के वेनेजुएला के खिलाफ रविवार को होने वाले आखिरी ग्रुप मैच में नहीं खेल पाएंगे, जबकि बाका इसी दिन पेरू के खिलाफ कोलंबिया के मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ब्राजील कोलंबिया के हाथों हार के कारण दो मैचों में तीन अंकों के साथ बराबरी पर पहुंच गया है।
कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए इस मैच में कोलंबिया की ओर से निर्णायक गोल 36वें मिनट में जिसेन मुरिलो ने दागा। मैच के ठीक बाद नेमार ने जानबूझकर कोलंबियाई डिफेंडर पाब्लो अर्मेरो की ओर गेंद फेंकी और फिर इस विवाद में बीच-बचाव करने आए मुरिलो को भी अपने सिर से मारने की कोशिश की। इस घटनाक्रम के बीच दोनों टीमों के और भी खिलाड़ी आपस में उलझ पड़े। आखिरकार रेफरी ने नेमार और कोलंबिया के कार्लोस बाका को लाल कार्ड दिखा दिया।