Ab Bolega India!

मेसी के पेनाल्टी पर गोल से अर्जेटीना ने जीता मैच

लियोनेल मेसी ने पेनाल्टी पर मिले अवसर को गोल में तब्दील करते हुए अर्जेटीना को विश्व कप क्वालीफायर में खेले गए रोमांचक मैच में चिली पर 1-0 से जीत दिलाई। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एंटोनियो वेस्पुसियो लिबर्टी में खेले गए इस मैच में मेसी ने मुकाबले के पहले हाफ में गोल दागा।

मैच के पहले हाफ के सातवें मिनट में चिली के लिए जोस फुएनजालिदा ने गोल दागा, लेकिन उनके इस गोल को रद्द कर दिया गया। इसके बाद 16वें मिनट में मेसी को पेनाल्टी पर गोल करने का अवसर मिला और बिना कोई गलती किए दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी ने इसे चिली के गोल पोस्ट में पहुंचाते हुए अर्जेटीना को 1-0 से बढ़त दिलाई और यही निर्णायक साबित हुई।

दूसरे हाफ में दोनों ही टीमों ने जोर लगाया लेकिन गोल करने में सफल नहीं हुईं।इसके अलावा, विश्व कप क्वालीफायर में शुक्रवार को ही हुए अन्य मुकाबलों में पराग्वे ने इक्वाडोर को 2-1 से हराया, जबकि वेनेजुएला और पेरू का मैच 2-2 से बराबरी पर ड्रॉ हुआ।

Exit mobile version