दिग्गज स्पेनिश क्लब बार्सिलोना का चैंपियंस लीग पर कब्ज़ा

barcelona-team

इवान रैकटिच, लुइस सुआरेज और नेमार के गोलों के दम पर दिग्गज स्पेनिश क्लब बार्सिलोना ने इटालियन क्लब जुवेंटस को यूएफा चैंपियंस लीग फाइनल में हराकर पांचवीं बार यूरोपियन चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। यही नहीं, इसके साथ ही इस टीम एक नया इतिहास भी रचा।दूसरी बार एक ही सीजन में तीन खिताब जीतने वाली टीम बन गई। उसने ला लीगा, किंग्स कप और चैंपियंस लीग खिताब जीतकर दूसरी बार शानदार खिताबी हैट्रिक लगाई। इससे पहले 2008/09 सीजन में भी इस टीम ने कोच पेप गॉर्डिला के मार्गदर्शन में ये सफलता हासिल की थी और इस बार कोच लुइस एनरिक के साथ उन्होंने ये सफलता हासिल की। बार्सिलोना का पिछले एक दशक में ये चौथा चैंपियंस लीग खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2006, 2009 और 2011 में ये सफलता हासिल की थी।

बेशक चैंपियंस लीग के फाइनल मैच में स्टार खिलाड़ी मैसी एक भी गोल नहीं कर सके लेकिन कुछ अन्य स्टार खिलाड़ियों ने जरूर अपना जलवा दिखाया। मैच का पहला गोल बार्सिलोना के इवान रैकिटिच ने किया। बाद में 55वें मिनट में जुवेंटस के अल्वारो मोराटो ने गोल करके स्कोर बराबर कर दिए। हालांकि स्टार खिलाड़ी सुआरेज ने गोल करके बार्सिलोना को 2-1 की बढ़त दिला दी जबकि मैच खत्म होने के कुछ सेकेंड पहले स्टॉपेज टाइम में बार्सिलोना के ब्राजीली स्टार नेमार ने तीसरा गोल करके बार्सिलोना की खिताबी जीत 3-1 से सील कर दी।

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *