गुआम ने भारत को 2-1 से हराया

football

फीफा रैंकिंग में अपने से 33 स्थान निचले पायदान पर मौजूद गुआम के हाथों 2018 फुटबाल विश्व कप क्वालीफाइंग ग्रुप मैच में 1-2 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.कप्तान सुनील छेत्री ने मैच के अंतिम मिनट में भारत की ओर से सांत्वना गोल दागा. इससे पहले जीएफए नेशनल ट्रेनिंग सेंटर में मेजबान टीम को 38वें मिनट में ब्रैंडन मैकडोनाल्ड ने बढ़त दिलाई जबकि 62वें मिनट में ट्रेविस निकला ने टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.गुआम की विश्व कप क्वालीफाइंग में यह सिर्फ दूसरी जीत है. टीम ने एक हफ्ते से भी कम समय पहले ग्रुप डी मुकाबले में तुर्कमेनिस्तान को भी 1-0 से हराकर उलटफेर किया था.

गुआम ने 38वें मिनट में बढ़त बनाई जब मैकडोनाल्ड ने रेयान गाय की लंबी थ्रो इन को हेडर के जरिये गोल में पहुंचाया. निकला ने इसके 24 मिनट बाद अपने बड़े भाई शान के पास पर दनदनाता हुआ गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया.दिग्गज भारतीय स्ट्राइकर और आज टीम की कप्तानी कर रहे छेत्री ने गुआम की जीत के अंतर को कम किया लेकिन भारत को हार से नहीं बचा पाए. गुआम की टीम इस जीत से गुप डी में दो मैचों में छह अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है.दुनिया की 141वें नंबर की टीम भारत की यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले पिछले हफ्ते टीम को घरेलू सरजमीं पर ओमान के हाथों भी 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

इस हार से भारत की 2018 विश्व कप क्वालीफाइंग में शीर्ष तीन में आने की उम्मीदों को झटका लगा है जिससे 2019 एशिया कप के सीधा प्रवेश पाने की टीम की संभावना पर भी असर पड़ेगा.पश्चिमी प्रशांत सागर में अमेरिकी क्षेत्र गुआम की जनसंख्या दो लाख से कम है और वर्ष 2000 से टीम पहली बार विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा ले रही है. तब गुआम को ईरान ने 19-0 जबकि ताजिकिस्तान ने 16-0 से हराया था. आज एशिया में कुल 15 मैच खेले गए जो 2018 विश्व कप और 2019 एएफसी एशिया कप के क्वालीफायर हैं.

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *