मैनचेस्टर के दो क्लबों को मिली जीत से चैम्पियंस लीग फुटबाल में इंग्लैंड का प्रदर्शन अच्छा रहा जबकि रीयाल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो ने भी व्यक्तिगत रिकॉर्ड कायम किया।मैनचेस्टर युनाइटेड और सिटी ने क्रमश: वोल्व्सबर्ग और बोरूशिया मोंशेंग्लाबाख को 2 .1 से हराया। इससे पहले चेलसी और आर्सनल दोनों को पराजय झेलनी पड़ी। रोनाल्डो ने अपने कैरियर का 500वां गोल करके रीयाल के लिये सर्वाधिक गोल के राउल गोंजालेस के 323 गोल के रिकार्ड की बराबरी कर ली। स्पेनिश क्लब ने माल्मो को 2 . 0 से हराया । सीएसकेए मास्को ने एक अन्य मैच में पीएसवी इंडोवन को 3 . 2 से शिकस्त दी ।