न्यूजीलैंड के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे विकेटकीपर मैथ्यू वेड

स्टीव स्मिथ के चोट लगने से बाहर होने के बाद विकेटकीपर मैथ्यू वेड न्यूजीलैंड के आगामी दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे जिसमें नियमित कप्तान के विकल्प के तौर पर युवा सैम हीजलेट को शामिल किया गया है.क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सीए ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ गुरूवार को एडिलेड ओवल में पांचवें एकदिवसीय मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान स्मिथ को बायें टखने में चोट लगी.

सीए के स्पोर्ट्स साइंस और स्पोर्ट्स मेडिसिन मैनेजर एलेक्स कोंटूरिस ने बयान में कहा वह मैदान से बाहर आया और टखने पर पट्टी बांधकर बाकी मैच में हिस्सा ले पाया. वह आज स्कैन के लिए सिडनी जाएगा. शुरूआती संकेतों से लगता है कि उसे उबरने में सात से 10 दिन लगेंगे जिसका मतलब है कि स्टीव न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा पाएगा.

न्यूजीलैंड एकदिवसीय दौरा सोमवार से शुरू होगा.वेड ने कहा कि वह हैरान हैं लेकिन राष्ट्रीय चयन पैनल द्वारा ऑस्ट्रेलिया का 24वां वनडे कप्तान चुने जाने से काफी रोमांचित हैं.उन्होंने कहा स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में यह मेरे लिए तीन मैचों में टीम की कप्तानी करने का मौका है लेकिन मैं काफी बदलाव नहीं लाऊंगा और उसी अनुशासन को जारी रखने की कोशिश करूंगा जिससे अतीत में हमें सफलता दिलाई है.

हीजलेट बायें हाथ के 21 साल के बल्लेबाज हैं जो बिग बैश टी20 लीग में ब्रिसबेन हीट की ओर से खेलते हैं.सीए के अंतरिम चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा सैम ने पिछली गर्मियों में प्रथम श्रेणी स्तर पर पदार्पण सत्र में 40 से अधिक की औसत से रन बनाकर दिखाया कि वह कितना प्रतिभावान खिलाड़ी है.

स्मिथ को यह चोट उस समय लगी है जबकि भारत दौरे की शुरूआत में एक महीने से भी कम का समय बचा है. उन्होंने हालांकि उम्मीद जताई कि वह भारत दौरे के लिए ठीक हो जाएंगे. उन्होंने कहा मुझे यकीन है कि मैं दुबई में ट्रेनिंग और भारत में पहले टेस्ट के लिए ठीक हो जाऊंगा.भारत में पहला टेस्ट पुणे में 23 फरवरी से खेला जाएगा.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *