टीम से अलग होने के बाद भी अफ्रीका टूर की तैयारी में जुटे विराट कोहली

विराट कोहली और रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विराट से यह भी पूछा गया कि अनुष्का शर्मा से शादी के मकसद से उन्होंने टीम इंडिया से ब्रेक लिया था, इसके बाद वापसी कितनी मुश्किल है? इस पर कोहली ने कहा कुछ बेहद अहम वजह के चलते मैं टीम से दूर था। लेकिन क्रिकेट के मैदान पर वापसी बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। क्रिकेट मेरे खून में है।

कोहली ने ये भी बताया कि शादी के लिए ब्रेक के दौरान भी वे साउथ अफ्रीका टूर की ट्रेनिंग ले रहे थे। बता दें कि कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से ब्रेक लिया था।कोहली ने कहा- ये दौर हम दोनों (विराट-अनुष्का) के लिए स्पेशल था। लेकिन प्रोफेशनल फ्रंट पर दोबारा वापसी मुश्किल नहीं है।

ऐसा नहीं है कि बीते तीन हफ्ते में मैंने कुछ नहीं किया। मैं ट्रेनिंग कर रहा था ताकि साउथ अफ्रीका में खेल सकूं। दिमाग में यही था कि एक अहम दौरा आने वाला है।कोहली ने कहा- हम किसी के सामने कुछ साबित करने के लिए साउथ अफ्रीका नहीं जा रहे हैं। हम वहां सिर्फ इसलिए जा रहे हैं ताकि वहां क्रिकेट खेलें और देश के लिए अपना सौ फीसदी दें।

अफ्रीका टूर के बारे में पूछे जाने पर विराट कोहली ने कहा- 2013 में जब हम साउथ अफ्रीका गए थे, तो वहां हम काफी एक्साइटेड थे। हमने वहां जोहानिसबर्ग में एक टेस्ट जीता था। हमारा बॉलिंग अटैक बहुत एक्सपीरियंस्ड था। इस बार हम वहां वो करेंगे, जो हम पिछली बार नहीं कर पाए थे। हम विदेश में परफॉर्म करने को लेकर प्रेशर में नहीं हैं।

हम बतौर टीम पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं। हम चैम्पियंस ट्राॅफी को छोड़कर लगातार अलग कंडीशंस में नहीं खेलें हैं लेकिन हम मजबूत टीम हैं।कोहली ने कहा- हमारे पास साउथ अफ्रीका के हालात में ढलने के लिए वहां काफी दिन होंगे। हम लोग प्रिफर करते हैं कि ज्यादा देर तक प्रैक्टिस करें। हम कई बार दिन में तीन-तीन प्रैक्टिस सेशन करते हैं ताकि टेस्ट जैसे हालात में ढल सकें।

इससे समझ आता है कि किस सेशन में मौसम या हालात कैसे होंगे?रवि शास्त्री ने कहा- हम जानते हैं कि साउथ अफ्रीका दौरा बड़ा चैलेंज साबित होगा, लेकिन लड़के तैयार हैं। हमने तीन साल पहले ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। वहां अच्छा परफॉर्म किया। फिर हमने इंग्लैंड का भी दौरा किया था। हमारी तैयारियां अच्छी हैं। 

शास्त्री ने कहा- साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दौरा अगले डेढ़ साल में होगा। इससे टीम और बेहतर निखरकर आएगी।कोहली ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए पृथ्वी शॉ की कप्तानी में जा रही टीम को बेस्ट विशेज दी। उन्होंने कहा- पृथ्वी के बारे में हमने बहुत सुना है। उसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दी है। दूसरों से आगे उसे मौका दिया गया है।

हमारे दौर में ऐसा हुआ कि जब हम टीम इंडिया में खेले तो हमें लोगों ने देखा। लेकिन इस अंडर-19 टीम के साथ ऐसा नहीं है। वे अभी से मीडिया की खबरों में नजर आ रहे हैं। वे इसे मौके के रूप में लें।जिस तरह 70-80 के दशक में वेस्टइंडीज और इस सदी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट जगत पर दबदबा रहा, उसी तरह अब टीम इंडिया का दबदबा हो रहा है।

पिछले दो साल से टीम इंडिया ने जो पैटर्न सेट किया है, उससे पहले वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीम ही वैसा कर पाई थी।70 और 80 के दशक में वेस्टइंडीज की टीम लगातार कई साल सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम रही। इसी तरह 2000 से 2009 के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कई बार यह कारनामा किया। अब टीम इंडिया भी उसी लाइन पर है। भारतीय टीम ने 2016 और 2017 में सबसे ज्यादा मैच जीते।

दो साल में टीम इंडिया ने कुल 69% मुकाबले जीते। टीम इंडिया ने 2017 में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 37 मैचों में जीत हासिल की। यह किसी भी अन्य टीम से ज्यादा है। हमारी टीम को पिछले साल यानी 2016 में 31 मैचों में जीत मिली थी। तब भी किसी अन्य टीम से ज्यादा थी।जब से क्रिकेट तीन फॉर्मेट में खेला जा रहा है, तब से यह पहला मौका है जब टीम इंडिया लगातार दो साल सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों में टॉप पर है।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *