दक्षिण अफ्रीका से करो या मरो के मुकाबले में तीन विकेट से हारकर आईसीसी विश्व कप से बाहर हुई भारतीय महिला क्रिकेट टीम

दक्षिण अफ्रीका से करो या मरो के मुकाबले में तीन विकेट से हारकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप से बाहर हो गई।जीत के लिए 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में सात रन की जरूरत थी। दीप्ति शर्मा के इस ओवर की दूसरी गेंद पर तृषा शेट्टी रन आउट हो गई।

अगली दो गेंद पर दो रन बने लेकिन पांचवीं गेंद पर मिगनोन डुप्रीज (63 गेंद में नाबाद 52 रन) ने लांग आन पर कैच थमा दिया। इस समय दक्षिण अफ्रीका को एक गेंद पर तीन रन की जरूरत थी। यह गेंद हालांकि नोबॉल निकली और अब दक्षिण अफ्रीका को दो गेंद पर दो रन की जरूरत थी जो आसानी से बन गए।

आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने विश्व कप के अंतिम चार में जगह बनाई ।इससे पहले शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और संभवत: अपना आखिरी मैच खेलने वाली कप्तान मिताली राज के अर्धशतकों की मदद से भारत ने सात विकेट पर 274 रन बनाए। भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

शेफाली (46 गेंद में 53 रन) और स्मृति (84 गेंद में 71 रन) ने 90 गेंद में 91 रन की साझेदारी की जबकि हरमनप्रीत कौर ने आखिर में 57 गेंद में 48 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए लौरा वोल्वार्ट ने 79 गेंद में 80 और लारा गुडाल ने 69 गेंद में 49 रन बनाकर दूसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की।

हरमनप्रीत ने सलामी बल्लेबाज लिजेले ली (छह) को रन आउट किया था। हरमनप्रीत ने वोल्वार्ट और सुने लुस (22) के भी विकेट लिए। भारत का क्षेत्ररक्षण बहुत ही ढीला था और स्मृति ने 45वें ओवर में डुप्रीज को जीवनदान दिया। ट्रायोन ने गायकवाड़ के डाले 47वें ओवर में तीन चौके लगाकर रन और गेंद का अंतर कम कर दिया था। इससे पहले भारत के लिए शेफाली ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की और स्मृति ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई।

एक अन्य मैच में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 100 रन से हरा कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। सोफिया डंकली के 72 गेंद में 67 रन की मदद से इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 234 रन बनाए। इसके बाद सोफी एक्सेलेटन ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए। बांग्लादेश की टीम 48वें ओवर में 134 रन पर आउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में लगातार चार मैच में जीत दर्ज की।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *