इंग्लैंड से पहले वनडे में मिली जीत से वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंची भारतीय टीम

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत की शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में पाकिस्तान से आगे निकल गई है। भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया साथ ही रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 50 ओवर के मैच को 18.4 ओवर में समाप्त कर दिया और लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया।

इस दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट देकर 19 रन लिए। बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत, जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड टीम 25.2 ओवर में ढेर हो गई और 110 रन ही बना सकी।बड़ी जीत के साथ भारत आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

खेल से पहले भारत 105 अंकों के साथ चौथे स्थान पर था, लेकिन इस बड़ी जीत ने उन्हें 108 रेटिंग अंक तक पहुंचा दिया, जिससे टीम ने पाकिस्तान (106) को पछाड़ दिया।न्यूजीलैंड के पास 126 अंक हैं, जहां वे शीर्ष पर हैं। इंग्लैंड 122 के साथ दूसरे स्थान पर है।पाकिस्तान के अगले एकदिवसीय मैच खेलने से पहले भारत अपनी बढ़त को और आगे बढ़ा सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ शेष दो एकदिवसीय मैच और इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलना बाकि है।पाकिस्तान का अगला एकदिवसीय टूर्नामेंट अगले महीने नीदरलैंड के खिलाफ रॉटरडैम में खेला जाएगा, जिसमें बाबर आजम की टीम को पांच दिनों की अवधि के दौरान तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *