सचिन ने अपने 43वें जन्मदिन पर बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाए

sachin-tedulkar

सचिन तेंदुलकर ने अपना 43वां जन्मदिन शहर के ‘मेक-अ-विश इंडिया’ संस्था के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर मनाया. वहीं क्रिकेट जगत ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.तेंदुलकर ने कुछ समय बच्चों के साथ बिताया और उन्हें एमआईजी क्लब में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की बेसिक्स सिखाई. सचिन ने नवम्बर 2013 में वानखेड़े स्टेडियम में विंडीज के खिलाफ टेस्ट के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. 

उन्हें ट्विटर पर शुभकामनाएं देने का तांता लग गया. पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने लिखा, ‘चैंपियन जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं, यह साल अच्छा रहे.’ बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला भी पीछे नहीं रहे. ठाकुर ने लिखा, ‘सचिन को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं.शुक्ला ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सचिन. भगवान आपको क्रिकेट की सेवा करने और सांसद के तौर पर अपने कर्तव्य निभाने की और ताकत दे.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *