सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु ने कर्नाटक को चार विकेट से हराकर जीता ख़िताब

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में तमिलनाडु ने कर्नाटक को चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ टीम लगातार दो बारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने में सफल रही। तमिलनाडु ने अब तक (2006/07, 2020/21 और 2021/22) तीन बार खिताब जीता है, जो टूर्नामेंट के इतिहास में एक टीम द्वारा जीती गई सबसे ज्यादा ट्रॉफी है।

सफेद गेंद के फाइनल मैच में कर्नाटक-तमिलनाडु के बीच एक रोमांचक फाइनल मुकाबला देखने को मिला।152 रनों का पीछा करने उतरी तमिलनाडु टीम के सी हरि निशांत ने बहुत अच्छी शुरुआत की, लेकिन चौथे ओवर में विद्याधर पाटिल की गेंद पर रन आउट हो गए। निशांत के आउट होने के बाद, तमिलनाडु के लगातार विकेट गिरते चले गए।

इस बीच, एन जगदीशन (46 गेंदों में 41 रन) और कप्तान विजय शंकर (22 गेंदों में 18) ने 44 रन की साझेदारी की।लेकिन कर्नाटक के गेंदबाज केसी करियप्पा ने 16वें ओवर में शंकर और जगदीसन दोनों को आउट कर दिया, जिससे रन का पीछा करना तमिलनाडू के लिए मुश्किल लगने लगा।

इसके बाद आए शाहरुखान, उस समय 24 गेंदों में 55 रन चाहिए थे। इसके बाद उन्होंने यादव के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन यादव भी जल्द प्रतीक जेन की गेंद पर आउट हो गए। अब अंतिम दो ओवरों में 30 रन बनाने थे।खान ने 19वें ओवर के आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच में तमिलनाडु की वापसी करवाई, जिससे अब लास्ट ओवर में टीम को 16 रन चाहिए थे।

अंतिम ओवर में जैन की आखिरी गेंद पर खान ने डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाकर तमिलनाडु के लिए एक रोमांचक जीत दर्ज की।इससे पहले, किशोर (3/12) और यादव (1/32) की शानदार गेंदबाजी ने कर्नाटक को बड़े स्कोर तक बढ़ने से रोक दिया।

पावरप्ले में नायर, रोहन कदम, मनीष पांडे ने मिलकर बोर्ड पर सिर्फ 32 रन जोड़े।लेकिन अभिनव मनोहर (37 गेंदों में 46 रन) और प्रवीण दुबे (25 गेंदों में 33) की पारी की वजह से कर्नाटक एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *