एमसीए के सीनियर इनविटेशनल लीग टूर्नामेंट में प्रीतम पाटिल ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। पीवाईसी हिंदू जिमखाना की ओर से उन्होंने नांदेड़ के खिलाफ 134 बॉल में 306 रन बनाए।प्रीतम की इनिंग की बदौलत पीवाईसी हिंदू जिमखाना ने 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 594 रन बनाए।प्रीतम के कई शॉट तो फील्ड से बाहर गिरे और बॉल मिली ही नहीं।
अपोजिट टीम के करीब हर बॉलर की उन्होंने जमकर धुनाई की और मनचाहे ढंग से रन जुटाए।पहाड़ जैसे टारगेट के सामने नांदेड़ की टीम 18.4 ओवर में महज 86 रन पर ऑल आउट हो गई।इस तरह हिन्दू जिमखाना ने इस मैच को रिकॉर्ड 508 रनों से अपने नाम कर लिया।
पाटिल की ये पारी किसी भी तरह की वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है।508 रन की जीत वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।एक इनिंग में सबसे ज्यादा सिक्स का भी ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है।