कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अब विदेश में भी अपनी क्रिकेट टीम खरीद ली है। शाहरुख की कंपनी, अभिनेत्री जूही चावला और जूही के पति जय मेहता ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (वेस्टइंडीज) में त्रिनिदाद एंड टोबागो की टीम खरीद ली है।दरअसल, त्रिनिदाद एंड टोबागो में भारतीय मूल के लोगों की अच्छी खासा तादाद मौजूद है। ऐसे में शाहरुख के जरिए इस टीम की लोकप्रियता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
टी एंड टी की टीम में ड्वेन ब्रावो, जैक्स कैलिस, डेरेन ब्रावो, जोहान बोथा, कामरान अकमल और केवोन कूपर जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं।वैसे, सिर्फ शाहरुख ही नहीं, कैरेबियन प्रीमियर लीग में मशहूर हॉलीवुड अभिनेता मार्क वेलबर्ग और जेरार्ड बटलर जैसे नाम भी टीम मालिकों की सूची में शामिल हैं। त्रिनिदाद एंड टोबागो टीम की कमान ड्वेन ब्रावो के हाथों में होगी जो कि आइपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हैं।