मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत आरसीबी ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 विकेट से हराया

शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए एकतरफा मुकाबले में आरसीबी ने केकेआर को 8 विकेट से मात दे दी है. इसके साथ बैंगलोर ने 10 में से 7 मैच जीतकर प्वॉइट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. दिल्ली कैपिटल्स अभी भी टॉप पर बनी हुई है.

वहीं केकेआर हार के बावजूद चौथे नंबर पर बरकरार है. मोहम्मद सिराज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया.. सिराज ने 4 ओवर में 3 विकेट हासिल किए, साथ ही उन्होंने 2 मेडन ओवर भी फेंके.

85 रन के लक्ष्य का पीछा करना आरसीबी टीम के लिए बेहद आसान रहा. विराट कोहली की टीम ने इसे महज 13.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. आरसीबी की तरफ से देवदत्त पडिक्कल ने 24 रन बनाए.

वहीं गुरकीरत सिंह मान ने 21 रन की पारी खेली. कप्तान कोहली ने 15 रन का योगदान दिया और मैच का अंत किया. देवदत्त पडिक्कल 17 गेंदों में 3 चौके की मदद से 25 रन बनाए, उन्हें पैट कमिंस ने रन आउट किया. वहीं आरोन फिंच को लॉकी फर्ग्यूसन ने 16 रन पर पवेलियन वापस भेज दिया.

आरसीबी ने 6 ओवर के बाद 44 रन अपने खाते में जोड़े, इस दौरान देवदत्त पडिक्कल ने 24 और आरोन फिंच ने 16 रन का योगदान दिया.कोलकाता नाइटराइडर्स की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. निर्धारित 20 ओवर के बाद केकेआर 8 विकेट खोकर महज 84 रन ही बना सकी.

कोलकाता की तरफ से कप्तान इयोन मोर्ग ने सबसे ज्यादा 30 रनों की पारी खेली. कोलकाता के ज्यादातर बल्लेबाज दहाई रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके.20वें ओवर की छठी गेंद पर कुलदीप यादव को गुरकीरत सिंह मान और क्रिस मॉरिस ने 12 रन के निजी स्कोर पर आउट किया.

केकेआर की बल्लेबाजी की आखिरी उम्मीद इयोन मोर्गन 34 गेंदों में 3 चौके और 1 सिक्स की मदद से 30 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद का शिकार बने.इयोन मोर्गन का साथ निभाने आए पैट कमिंस भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और चहल ने उन्हें 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन रवाना किया.

केकेआर के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का बुरा प्रदर्शन आरसीबी के खिलाफ भी जारी रहा. उन्होंने 14 गेंदो में महज 4 रन ही बनाए. युजवेंद्र चहल ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया.कोलकाता की टीम पावरप्ले का फायदा उठाने में नाकाम रही और पहले 6 ओवर में महज 17 रन ही बना सकी. इस दौरान टीम ने 4 विकेट भी गंवा दिए.

केकेआर के 3 विकेट गिरने पर टॉम बैंटन ने खेलना शुरू किया लेकिन वो 8 गेंदों में 1 चौका और 1 सिक्स की मदद से महज 10 रन ही बना सके, मोहम्मद सिराज ने उन्हें भी पवेलियन का रास्ता दिखाया.आईपीएल 2020 में अब तक कामयाब रहे ओपनर शुभमन गिल से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो भी 1 रन ही बना सके, उन्हें नवदीप सैनी ने आउट किया.

कोलकाता नाइटराइडर्स के ओपनर राहुल त्रिपाठी 5 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं नीतीश राणा का बुरा प्रदर्शन जारी रहा, वो बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *