पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह ने पेश की अपनी पुरानी कोविड रिपोर्ट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फैसला किया कि पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मैच अबू धाबी में करवाए जाएंगे. लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले तेज गेंदबाज नसीम शाह ने एक नया कारनामा कर दिया है.पीएसएल में क्वेटा ग्लेडियेटर्स की ओर से खेलने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह पीएसएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं.

नसीम को बायो-बबल का प्रोटोकॉल टोड़ने के चलते पीसीबी ने ये सजा दी है. पीएसएल के लिए खिलाड़ियों को पाकिस्तान से 26 मई को अबू धाबी जाना है.बता दें कि खिलाड़ियों को RTPCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर टीम होटल में आना था, ये रिपोर्ट 48 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.

नसीम जो रिपोर्ट लेकर होटल पहुंचे वो 18 मई की थी, जिसके बाद उन्हें होटल के बाकी खिलाड़ियों से अगल कर दूसरे फ्लोर पर आइसोलेट कर दिया गया.पीएसएल के कमर्शियल डायरेक्ट बाबर हमीद ने कहा नसीम को इस बड़े इवेंट रिलीज कर के पीसीबी गर्व महसूस नहीं कर रहा है. लेकिन अगर हम इस उलंघ्घन को नजरअंदाज करेंगे तो हम पूरे टूर्नामेंट को जोखिम में डाल देंगे.

मार्च में बायो-बबल के अंदर खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पीएसएल को स्थगित कर दिया गया. इसके बाद भारत में होने वाले आईपीएल 2021 को भी बायो-बबल में कोरोना मामले आने के बाद बीच में ही रोक दिया गया. अब इस बड़ी लीग को सितंबर में करवाने की कोशिश है.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *