पाकिस्तान सुपर लीग के दोबारा शुरू होने में विलंब हो सकता है। इस टूर्नामेंट के अब अबु धाबी में जून के पहले सप्ताह में शुरू होने के बजाए नौ जून से कराया जा सकता है। पीएसएल के इस सीजन को कोरोना के मामलों के कारण मार्च से स्थगित किया गया था।पांच क्रिकेटर, दक्षिण अफ्रीका के दो कोच और आठ भारतीय ब्रॉडकास्टर शनिवार को पहुंचे और इन्हें क्वारंटीन में जाना पाड़ा।
इसके अलावा क्वेटा ग्लाडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद सहित 11 खिलाड़ी और अधिकारियों को दोहा के रास्ते अबु धाबी आने की अनुमति नहीं दी गई और अब इन्हें बहरीन के रास्ते भेजा जाएगा। वीजा मिलने का इंतजार करने के कारण इन लोगों को घर भेज दिया है।200 से ज्यादा खिलाड़ी, सहायक स्टाफ और टूर्नामेंट अधिकारी 27 मई को चार्टर प्लेन से यहां पहुंच गए हैं।