टी20 विश्व कप के लिए भारत आएगी पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम

भारत को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी है। इस विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी हिस्सा लेगी। भारत सरकार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने के लिए तैयार हो गई है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शीर्ष परिषद को बोर्ड सचिव जय शाह ने सरकार से आश्वासन मिलने के बाद यह जानकारी दी। शाह ने हुई बैठक में वीडियो कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। यह भी बताया गया कि टी20 विश्व कप नौ स्थानों पर होगा और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जायेगा।

अन्य स्थानों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, धर्मशाला और लखनऊ शामिल हैं।परिषद के एक सदस्य ने बताया पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वीजा के मसला हल हो चुका है।

अभी हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि प्रशंसकों को आने की अनुमति दी जायेगी या नही। यह समय रहते तय होगा।भारत और पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों में तनाव के कारण एक दशक से आपस में क्रिकेट नहीं खेला है।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *