वर्ल्ड कप मैच में लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रन से हरा दिया। पाकिस्तान की बांग्लादेश पर वर्ल्ड कप इतिहास में यह पहली जीत है। उसे 1999 में हार का सामना करना पड़ा था। साथ ही पाक ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार चार हार के क्रम को भी तोड़ दिया।
उसे पिछली जीत मार्च 2014 में मिली थी। इस जीत के बावजूद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी। वह अंक तालिका में 5वें स्थान पर रही।टॉस जीतकर पाकिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 315 रन बनाए।
इमाम उल हक ने 100 और बाबर आजम ने 96 रन की पारी खेली। इमाद वसीम ने 26 गेंद पर 73 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 44.1 ओवर में 221 रन पर ऑलआउट हो गई।
शाकिब अल हसन ने 64 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 6 विकेट लिए।पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप में 9 मैच में वह 5 जीतने में सफल रहा। तीन मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा था। एक मैच में नतीजा नहीं निकला।
उसने 11 अंकों के साथ टूर्नामेंट में अपना सफर समाप्त किया। न्यूजीलैंड के भी 11 अंक ही थे, लेकिन वह रनरेट में पाक से आगे थे। इस आधार पर सेमीफाइनल में वह पहुंच गया। दूसरी ओर बांग्लादेश 9 मैच में 3 जीता।
5 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा। एक मैच में नतीजा नहीं निकला।पाक को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को 7 रन पर ऑलआउट करना था, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहा। इसके साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें तय हो गईं।
ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड के बाद अब न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गया।शाकिब इस वर्ल्ड कप में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। वे इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
शाकिब ने इस वर्ल्ड कप में 8 पारियों में कुल 606 रन बनाे। सबसे ज्यादा रन के मामले में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। रोहित ने 7 पारियों में 544 रन बनाए थे। शाकिब ने लगातार 7वीं पारी में 50+ रन का स्कोर किया। इनमें दो शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।
शाकिब ने लिटन दास के साथ चौथे विकेट के लिए 58 रन साझेदारी की। लिटन 32 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को शाहीन ने आउट किया। महमूदुल्लाह ने 29, मोसादेक हुसैन 16 और मशरफे मुर्तजा ने 15 रन बनाए।
सौम्य सरकार 22 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद आमिर ने फख्र जमां के हाथों कैच कराया। सरकार ने तमीम के साथ 26 रन की साझेदारी की। तमीम 8 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। मुशफिकुर रहीम 16 रन बनाकर वहाब रियाज की गेंद पर बोल्ड हो गए।
इमाम शतक लगाने के बाद मुस्तफिजुर की गेंद पर हिट विकेट हो गए। उन्होंने बाबर के साथ दूसरे विकेट के लिए 157 रन की साझेदारी की। मोहम्मद हफीज ने 27 रन की पारी खेली। उन्होंने इमाम के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की।
बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर के अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन ने 3 विकेट लिए।ओपनर फख्र जमां 13 रन बनाकर ही आउट हो गए। उन्हें 8वें ओवर में सैफुद्दीन ने पवेलियन भेज दिया। वर्ल्ड कप में दो अर्धशतक लगा चुके हारिस सोहैल इस मुकाबले में नहीं चले।
वे 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान सरफराज अहमद 2 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, लेकिन आखिरी गेंद पर वे दोबारा बल्लेबाजी करने उतरे। वे 3 रन बनाकर नाबाद रहे।