मुंबई इंडियन्स ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को हराकर तीसरी बार IPL का खिताब जीता

मुंबई इंडियन्स ने तीसरी बार IPL का खिताब जीत लिया है। IPL-10 के फाइनल में उसने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को रोमाचंक अंदाज में 1 रन से हरा दिया। मैच का फैसला आखिरी बॉल पर हुआ। मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए थे, जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए पुणे 6 विकेट पर 128 रन ही बना सकी। 47 रन बनाने वाले क्रुणाल पंड्या मैन ऑफ द मैच बने।

मुंबई इंडियन्स इससे पहले साल 2013 और साल 2015 में भी IPL चैम्पियन बनी थी। 130 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पुणे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 17 रन पर उसका पहला विकेट गिर गया। पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने 2.2 ओवर में राहुल त्रिपाठी (3) को lbw करते हुए गिराया।

पुणे का दूसरा विकेट 11.5 ओवर में 71 रन पर गिरा, जब मिशेल जॉनसन की बॉल पर अजिंक्य रहाणे (44) को कीरोन पोलार्ड ने कैच कर लिया। रहाणे ने 38 बॉल की अपनी इनिंग में 5 चौके भी लगाए। आउट होने से पहले रहाणे ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े।

मैच में अजिंक्य रहाणे को एक जीवनदान भी मिला था, जब 3.4 ओवर में लसिथ मलिंगा की बॉल पर क्रुणाल पंड्या ने उनका कैच छोड़ दिया था। उस वक्त वे केवल 14 रन पर खेल रहे थे।एमएस धोनी (10) आउट होने वाले तीसरे बैट्समैन रहे। जिन्हें 16.2 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने पार्थिव पटेल के हाथों कैच करा दिया।

आखिरी ओवर में बाकी के तीन विकेट गिरे। इस दौरान मिशेल जॉनसन ने लगातार दो बॉल पर मनोज तिवारी (7) और स्टीव स्मिथ (51) को आउट किया। वहीं डेन क्रिस्चियन (4) आखिरी बॉल पर रन आउट हो गए।मैच का फैसला आखिरी बॉल पर हुआ। आखिरी बॉल पर पुणे को जीत के लिए 4 रन बनाने थे, लेकिन बैट्समैन दो रन ही बना सके।

पुणे की ओर से केवल तीन बैट्समैन ही डबल डिजिट में रन बना सके। मुंबई की ओर से मिशेल जॉनसन ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए।पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच में बेहतरीन बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई। वे 50 बॉल पर 51 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी इनिंग में उन्होंने 2 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। उन्होंने अपने 50 रन 49 बॉल पर पूरे किए थे।

हालांकि आखिरी ओवर में उनके आउट होते ही पुणे के हाथ से मैच निकल गया।मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियन्स की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 129 रन बनाए। मुंबई की शुरुआत बेहद खराब थी और तीसरे ओवर में ही दो विकेट गिर गए थे। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए अंबाती रायुडू और रोहित शर्मा ने 28 बॉल पर 33 रन की पार्टनरशिप की।

मुंबई के 7 विकेट 79 रन पर गिर गए थे और लग रहा था कि वो 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन इसके बाद आठवें विकेट के लिए क्रुणाल पंड्या और मिशेल जॉनसन 35 बॉल पर 50 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। टीम के लिए क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 24 रन की इनिंग खेली।

पुणे की ओर से जयदेव उनादकट, डेन क्रिस्चियन और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए।जयदेव उनादकट ने 2.1 ओवर में पार्थिव पटेल (4) को आउट कर दिया। उनका कैच शार्दुल ठाकुर ने लिया। इसके बाद इसी ओवर की चौथी बॉल पर लेंडल सिमन्स (3) का कैच लेकर उन्हें भी पवेलियन लौटा दिया।

मुंबई का तीसरा विकेट 7.2 ओवर में गिरा, जब अंबाती रायुडू (12), स्टीव स्मिथ के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए।11वें ओवर में एडम जम्पा ने मुंबई को दो झटके दिए। इस ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने रोहित शर्मा (24) को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया। वहीं इसी ओवर की आखिरी बॉल पर जम्पा ने कीरोन पोलार्ड (7) को मनोज तिवारी के हाथों कैच करा दिया।

65 रन के स्कोर पर मुंबई की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।छठे विकेट के रूप में हार्दिक पंड्या (10) आउट हुए। 13.2 ओवर में डेन क्रिस्चियन ने उन्हें lbw कर दिया।सातवां विकेट 14.1 ओवर में गिरा, जब कर्ण शर्मा (1) बेहद लापरवाही से रन आउट हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 79 रन था।क्रुणाल पंड्या (47) आउट होने वाले आठवें बैट्समैन रहे। 19.6 ओवर में क्रिस्चियन की बॉल पर रहाणे ने उन्हें कैच कर लिया।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *