मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 146 रन के बड़े अंतर से हराया

मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 146 रन से हरा दिया। रनों के मामले में ये IPL हिस्ट्री की सबसे बड़ी जीत है। 213 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 66 रन पर सिमट गई। दिल्ली की ओर से केवल तीन बैट्समैन ही डबल डिजिट में रन बना सके। मुंबई के लिए हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा ने 3-3 विकेट लिए। मुंबई के लेंडल सिमन्स मैन ऑफ द मैच चुने गए।

इस जीत के बाद मुंबई की टीम इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की टीम ने लेंडल सिमन्स (66) और कीरोन पोलार्ड (63*) की इनिंग की मदद से 20 ओवरों में 3 विकेट पर 212 रन बनाए।मुंबई की ओर से हार्दिक पंड्या ने भी आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बैटिंग की और केवल 14 बॉल पर 29* रन बना दिए। उन्होंने 1 चौका और 3 सिक्स भी लगाए।

जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और पहली ही बॉल पर उसका पहला विकेट गिर गया। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई और थोड़ी-थोड़ी देर में लगातार विकेट गिरते रहे।दिल्ली की ओर से केवल तीन बैट्समैन ही डबल डिजिट में ही रन बना पाए। करुण नायर ने सबसे ज्यादा 21 रन, तो वहीं कोरी एंडरसन और पैट कमिन्स ने 10-10 रन की इनिंग खेली।

दिल्ली की पूरी टीम 13.4 ओवर में 66 रन पर आउट हो गई। मुंबई की ओर से हरभजन और कर्ण शर्मा ने 3-3 विकेट लिए। वहीं मलिंगा ने 2 तो मैक्लिंघन और बुमराह ने 1-1 विकेट लिया।रनों के लिहाज से मुंबई ने इस मैच में IPL हिस्ट्री में सबसे बड़ी (146 रन) जीत दर्ज की। इससे पहले ये रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम पर था, जिसने पिछले साल गुजरात लायन्स को 144 रन से हराया था।

टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पहली ही बॉल पर संजू सैमसन (0) आउट हो गए। मिशेल मैक्लिंघन ने उन्हें लेंडल सिमन्स के हाथों कैच करा दिया।दूसरा विकेट 1.5 ओवर में 6 रन पर श्रेयस अय्यर (3) का रहा। वे लसिथ मलिंगा की बॉल पर हरभजन सिंह के हाथों कैच आउट हो गए।

3.2 ओवर में रिषभ पंत (0) के रूप में टीम का तीसरा विकेट गिरा। जब बुमराह ने अपनी बॉल पर उन्हें सिमन्स के हाथों कैच आउट करा दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 20 रन था।चौथा विकेट करुण नायर (21) का रहा। जो 4.4 ओवर में हरभजन की बॉल पर रोहित को कैच दे बैठे।कोरी एंडरसन (10) आउट होने वाले पांचवें प्लेयर रहे। 5.5 ओवर में लसिथ मलिंगा की बॉल पर वे कर्ण शर्मा को कैच देकर आउट हो गए।

छठा विकेट मार्लोन सैमुअल्स (1) का रहा। वे कर्ण शर्मा की बॉल पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे। इस वक्त टीम का स्कोर 40 रन था।हरभजन ने पैट कमिन्स (10) को आउट कर दिल्ली का सातवां विकेट गिराया। कर्ण शर्मा ने कैगिसो रबाडा (0) को आउट कर आठवां झटका दिया।मो. शमी (7) आउट होने वाले नौवें बैट्समैन रहे। उन्हें हरभजन की बॉल पर पोलार्ड ने कैच कर लिया। इस वक्त स्कोर 57 रन था।

मुंबई को लेंडल सिमंस और पार्थिव पटेल ने जोरदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 52 बॉल पर 79 रन की पार्टनरशिप की।टीम का पहला विकेट 8.4 ओवर में गिरा, जब विकेटकीपिंग कर रहे रिषभ पंत ने अमित मिश्रा की बॉल पर पार्थिव पटेल (25) को स्टम्पिंग कर दिया।दूसरा विकेट 12.3 ओवर में 116 रन के स्कोर पर गिरा, जब कोरी एंडरसन की बॉल पर लेंडल सिमन्स (66) को मार्लोन सैमुअल्स ने कैच कर लिया।

कप्तान रोहित शर्मा (10) आउट होने वाले तीसरे बैट्समैन रहे। वे 15.3 ओवर में रबाडा की बॉल पर अमित मिश्रा के हाथों कैच आउट हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 153 रन था।कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या (29*) नॉटआउट लौटे।मैच में मुंबई के लिए लेंडल सिमन्स ने शानदार फिफ्टी लगाई। वे 43 बॉल पर 66 रन बनाकर आउट हुए।

अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 सिक्स भी लगाए। उन्होंने अपने 50 रन 37 बॉल पर पूरे किए थे।मुंबई की ओर से कीरोन पोलार्ड ने भी जबरदस्त बैटिंग की। वे 35 बॉल पर 63* रन बनाकर नॉट आउट रहे।अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 सिक्स भी लगाए। उन्होंने अपनी फिफ्टी केवल 29 बॉल पर पूरी की थी।पोलार्ड ने चौथे विकेट के लिए हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर 27 बॉल पर 59* रन की पार्टनरशिप की। वहीं दूसरे विकेट के लिए लेंडल सिमन्स और तीसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ 37-37 रन जोड़े थे।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *