तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और आलराउंडर दीपक हुड्डा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज से तिरुवनंतपुरम में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनकी जगह टीम में तेज गेंदबाज उमेश यादव, बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और आलराउंडर शाहबाज अहमद को शामिल किया है।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि हुड्डा और शमी तीन मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। हुड्डा को पीठ की चोट है जबकि शमी अब तक कोविड 19 से उबर नहीं पाए हैं।हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने भी रिहैबिलिटेशन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट किया है।बीसीसीआई ने कहा सीनियर चयन समिति ने उमेश यादव को शमी की जगह और श्रेयस अय्यर को हुड्डा की जगह चुना है। शाहबाज अहमद को भी टी20 टीम के साथ जोड़ा गया है।