विजय हजारे ट्रॉफी 2018 के लिए ईशांत शर्मा को बनाया गया दिल्ली का कप्तान

विजय हजारे ट्रॉफी 2018 के लिए ईशांत शर्मा को दिल्ली का कप्तान बनाया है। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन ने इसकी घोषणा की। ईशांत के अलावा प्रदीप सांगवान को 15 सदस्यी टीम में जगह मिली है। टीम में गौतम गंभीर, ऋषभ पंत और उन्मुक्त चंद जैसे बड़े नामों को भी शामिल किया गया है।

27 वर्षीय बल्लेबाज क्षितिज शर्मा के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए टीम में जगह मिली। उन्होंने अब तक 11 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 97.36 के स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए। इस टूर्नामेंट के लिए दिल्ली, बंगाल और मुंबई ने टीमों की घोषणा की है।

दिल्ली के अलावा बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी अपनी टीम की घोषणा की है। बंगाल ने अंडर-19 तेज गेंदबाज ईशान पोरेल को टीम में शामिल किया है। वहीं मनोज तिवारी को कप्तानी सौंपी गई है। मनोज के साथ ही अशोक डिंडा और अभिमन्यु ईश्वरन को भी टीम में शामिल किया गया है।  

मुंबई ने आदित्य तारे को कप्तानी सौंपते हुए धवल कुलकर्णी को उपकप्तान बनाया। दिल्ली का पहला मुकाबला उत्तर प्रदेश के खिलाफ होगा, जो कि 5 फरवरी को बिलासपुर में खेला जायेगा। वहीं इसी तारीख को बंगाल और महाराष्ट्र के बीच नादौन में मैच खेला जायेगा। 

दिल्ली :- ईशांत शर्मा (कप्तान), प्रदीप सांगवान, गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, हितेन दलाल, ध्रुव शोरे, नितीश राणा, ललित यादव, उन्मुक्त चंद, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजोरलिया, सुबोध भाटी, पवन नेगी, मनन शर्मा, क्षितिज शर्मा

बंगाल :- मनोज तिवारी (कप्तान), सुदीप चटर्जी, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), अभिन्यु ईश्वरन, अभिषेक रमन ,रितिक चटर्जी, अनुष्टुप मजूमदार, विवेक सिंह, कनिश्क सेठ, अशोक डिंडा, सयान घोष, मुकेश कुमार, आमिर गनी, प्रदिप्त प्रामाणिक, सुमन्त गुप्ता, ईशान पोरेल

मुंबई :- आदित्य तारे, धवल कुलकर्णी, एसके यादव, सिद्धेश लाड, अखिल हेरवादकर, जय बिस्ट, शिवम दुबे, शशांक सिंह, एकनाथ केरकर, आकाश पार्कर, ध्रुव मातकर, रोयस्टोन डायस, शुभम रांजणे, शिवम मल्होत्रा

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *