आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने सौरभ गांगुली को टीम का सलाहकार नियुक्त किया

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के लिए टीम का सलाहकार नियुक्त किया। गांगुली मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करेंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स के पहले कप्तान गांगुली ने कहा मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।

मैं वास्तव में खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। दिल्ली की टीम अब तक एक बार भी चैम्पियन नहीं बनी। गांगुली ने 1999 से 2005 तक 146 वनडे और 2000 से 2005 तक 49 टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की।

गांगुली ने 2008 से 2012 के बीच आईपीएल के 59 मैच में 25.45 की औसत से 1349 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रन रहा। उन्होंने 10 विकेट भी अपने नाम किए। गांगुली 2008 से 2010 तक कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे।

उन्होंने बाद में पुणे वॉरियर्स इंडिया की भी कप्तानी की थी। गांगुली को टीम से जोड़ने पर दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने कहा सौरव विश्व क्रिकेट के सबसे अधिक बुद्धिमान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट में आज जो कुछ भी हम देख रहे हैं, वह सौरव की ही देन है।उनकी आक्रामकता, सकारात्मकता और कभी नहीं हारने वाला रवैया टीम के लिए फायदेमंद रहेगा। हमारे लिए गर्व की बात है कि उन्होंने आईपीएल में दिल्ली की टीम को चुना।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की टीम पहला मैच 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। टीम अपना पहला होम मैच 26 मार्च को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलेगी। आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से होगी। पहला मैच चेन्नई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *