मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस और सीएसके के बीच खेला जायेगा मैच

आईपीएल का 11वां संस्करण आज से शुरू होगा। इसमें आठ टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट में 431.35 करोड़ रुपये में खरीदे गए 187 खिलाड़ी 51 दिनों तक भिड़ेंगे। टूर्नामेंट की सबसे महंगी टीम किंग्स इलेवन पंजाब है। जनवरी में हुई नीलामी में पंजाब टीम ने खिलाड़ियों को खरीदने में 67.4 करोड़ रुपये खर्च किए।

हालांकि इस बार खिताब का मजबूत दावेदार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को माना जा रहा है। खास बात है कि चेन्नई टीम टूर्नामेंट की सबसे सस्ती टीम है। जिसने 25 खिलाड़ियों को खरीदने पर सिर्फ 40.5 करोड़ रुपये खर्च किए।

टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉजस्थान रॉयल्स दो साल बाद वापसी कर रही हैं। इन्हें गुजरात लायंस और पुणे सुपरजाइंट्स की जगह शामिल किया गया है।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार शाम 5.45 बजे से उद्घाटन समारोह होगा, जो 90 मिनट तक चलेगा।

उसके बाद 8:00 बजे से उसी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस और सीएसके के बीच आईपीएल 11 का पहला मैच खेला जाएगा। हमेशा की तरह इस बार भी उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड स्टार्स की धूम होगी। बताया जा रहा है कि परिणीत चोपड़ा, वरुण धवन, प्रभुदेवा, तमन्ना भाटिया और जैक्लीन फर्नांडीज अपनी परफार्मेंस देंगे।

आईपीएल के मैचों के प्रसारण के लिए बीसीसीआई ने पिछले साल नीलामी रखी थी, जिसमें स्टार इंडिया ने बाजी मारी थी। स्टार इंडिया ने आईपीएल के पांच साल (2018 से 2023) तक के मैचों के प्रसारण अधिकार 16,347 रुपए में खरीदे थे। कंपनी को मैचों के टीवी प्रसारण के साथ डिजिटल अधिकार भी मिले हैं। 

आईपीएल के रविवार को होने वाले दो में से एक मैच का प्रसारण दूरदर्शन पर भी होगा। हालांकि यह एक घंटे की देरी से होगा। इसके अलावा टूर्नामेंट के उद्घाटन और समापन समारोह का भी प्रसारण दूरदर्शन पर होगा।चेन्नई सुपरकिंग्स को ऐसे ही नहीं खिताब का दावेदार बताया जा रहा है।

उसके पास धोनी जैसे सबसे अनुभवी कप्तान के अलावा हरभजन सिंह, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना जैसा शानदार खिलाड़ी भी हैं।धोनी ने आईपीएल के 143 मैचों में कप्तानी की है। इसमें उन्होंने 83 मैच जीते और 59 गंवाएं हैं। एक मैच का परिणाम नहीं निकला। उनकी कप्तानी में टीम की जीत का आंकड़ा 58.45 फीसदी है। वैसे वह अब तक 239 टी-20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।

धोनी ने आईपीएल में 3,561 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 49 बार नॉटआउट रहे। उनका अधिकतम स्कोर 70 (नॉटआउट) है। उन्होंने 17 अर्धशतक लगाए हैं।सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह क्रिकेट के सभी संस्करणों में शतक ठोक चुके हैं। सुरेश रैना ने 161 मैचों की 157 पारियों में 24 बार नॉटआउट रहते हुए 4,540 रन बनाए हैं। उन्होंने अधिकतम स्कोर 100 (नॉटआउट) है।

शेन वॉटसन ने 102 मैच खेले। उन्होंने 98 में बैटिंग की और 14 बार नॉटआउट रहते हुए 2,622 रन बनाए। उनका अधिकतम स्कोर 104 (नॉटआउट) है। वॉटसन ने दो शतक लगाए हैं। वॉटसन ने 2,431 रन देकर 86 विकेट भी लिए हैं।रवींद्र जडेजा 138 मैच की 109 पारियों में 37 बार नॉटआउट रहे। उन्होंने कुल 1,732 रन बनाए। इसके अलावा 2,506 रन देकर 82 विकेट भी झटके हैं।

हरभजन सिंह आईपीएल में विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 136 मैचों में 3,371 रन देकर 127 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में उनसे आगे सिर्फ लसिथ मलिंगा (154 विकेट) और अमित मिश्रा (134 विकेट) ही हैं। हरभजन 140.95 के स्ट्राइक रेट से 771 रन भी बना चुके हैं।

ड्वेन ब्रावो 106 मैचों में 2,718 रन देकर 122 विकेट ले चुके हैं। वह एक मैच में दो बार चार-चार बैट्समैन को आउट कर चुके हैं। इसके अलावा वह 82 पारियों में 28 बार नॉटआउट रहते हुए 983 रन भी बना चुके हैं।मुरली विजय चेन्नई सुपरकिंग्स के ड्रेसिंग रूम में चार साल बाद वापसी करेंगे। विजय आईपीएल 2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा थे।

2015 और 2016 में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेला। चोट के कारण 2017 में वह आईपीएल में नहीं खेल पाए।इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें दो करोड़ रुपये में खरीदा। 2014 से पहले 2008 से 2013 तक वह चेन्नई सुपरकिंग्स का ही हिस्सा थे। उन पांच साल के दौरान 64 मैचों में उन्होंने 1600 रन बनाए थे, जिनमें दो शतक भी शामिल थे।मुरली का आईपीएल में ओवरऑल रिकॉर्ड 100 मैचों में 2,511 रन बनाने का है। वह पांच बार नॉटआउट रहे हैं। उनका अधिकतम स्कोर 127 और स्ट्राइक रेट 123.39 है।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *