जिम्बाब्वे पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम

indian-team

भारतीय क्रिकेट टीम धोनी की अगुवाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन एक दिवसीय और तीन टी20 मैच खेलेगी.कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 16 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार से शुरू हो रही संक्षिप्त सीमित ओवरों की सीरीज के लिये हरारे पहुंची. जहां वह गुरुवार से अपना अभ्यास भी शुरू करेगी.

भारतीय टीम मंगलवार को मुंबई से रवाना हुई थी और लंबी फ्लाइट के बाद यहां पहुंची.अनुभवी कप्तान धोनी की अगुवाई में इस बार चयनकर्ताओं ने युवा और कुछ गैर अनुभवी खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया है.बीसीसीआई ने हरारे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खिलाड़ियों के पहुंचने की सूचना ट्वीट करके दी जिसमें धोनी और कुछ अन्य खिलाड़ियों की हवाईअड्डे पर औपचारिकता पूरी करने की फोटो भी थीं.

टीम यहां जिम्बाब्वे के खिलाफ 11 से 22 जून के बीच तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.सभी मैच यहां हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जायेंगे. वनडे 11, 13 और 15 जून को जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 18, 20 और 22 जून को खेले जायेंगे. भारतीय टीम सीनियर खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और आर अश्विन के बिना यहां आयी है.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *