भारत ने न्यूजीलैंड को पांचवें एकदिवसीय मैच में 190 रन से हराकर सीरीज जीती

India-celebrating3

भारत ने विशाखापत्तनम में न्यूजीलैंड को पांचवें और आखिरी एकदिवसीय मैच में 190 रन से हराकर सीरीज अपने नाम की.ओपनर रोहित शर्मा (70) और रन मशीन विराट कोहली (65) के अर्धशतकीय धूम धड़ाके के बाद लेग स्पिनर अमित मिश्रा (18 रन पर पांच विकेट) की चमक से भारत ने न्यूजीलैंड को पांचवें और निर्णायक वनडे में शनिवार को 190 रन से रौंद कर एकदिवसीय सीरीज 3-2 से जीतते हुए दिवाली का जश्न मना लिया. 

भारत ने 50 ओवर में छह विकेट पर 269 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 23.1 ओवर में ही 79 रन में समेट कर दिवाली से एक दिन पहले देश में धूम धड़ाका कर दिया. भारत ने इस तरह न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराने के बाद एकदिवसीय सीरीज में 3-2 से हरा दिया. न्यूजीलैंड का इस हार के साथ भारत में पहली बार द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज जीतने का सपना टूट गया.

मिश्रा ने कहर बरपाते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. मिश्रा ने छह ओवर में मात्र 18 रन देकर पांच विकेट झटक लिये. वनडे में यह दूसरी बार है जब मिश्रा ने एक मैच में पांच विकेट लिये. न्यूजीलैंड ने रांची में जिस तरह चौथा वनडे जीता था उसे देखते हुये किसी को उम्मीद नहीं थी कि कीवी टीम इस कदर भारतीय स्पिनरों के सामने समर्पण कर जायेगी. 

मिश्रा ने जहां पांच विकेट झटके वहीं लेफ्टआर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने 4.1 ओवर में नौ रन पर दो विकेट और पदार्पण मैच खेल रहे आफ स्पिनर जयंत यादव ने चार ओवर में आठ रन देकर एक विकेट लिया. न्यूजीलैंड की टीम दो विकेट पर 63 रन से 79 रन पर ढेर हो गयी जो उसका भारत के खिलाफ वनडे में सबसे कम स्कोर है. लेग स्पिनर मिश्रा ने रॉस टेलर (19), जेम्स नीशम (तीन) , बीजे वाटलिंग (शून्य), टिम साउदी (शून्य) और ईश सोढी (शून्य) के विकेट लिये.

पटेल ने कीवी कप्तान केन विलियम्सन (27) और मिशेल सेंटनर (चार) को आउट किया. यादव ने कोरी एंडरसन (शून्य) को निपटाया.भारतीय तेज गेंदबाजों उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह ने दोनों कीवी ओपनरों को पवेलियन भेजा. उमेश ने मार्टिन गुप्तिल (शून्य) को पहले ही ओवर में बोल्ड किया जबकि बुमराह ने खतरनाक टॉम लाथम (19) को छठे ओवर में आउट किया.

न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाज तो खाता ही नहीं खोल पाये. कप्तान विलियम्सन ने 40 गेंदों पर चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 27 रन बनाये. 
न्यूजीलैंड 15 वें ओवर में दो विकेट पर 63 रन बनाकर भारत के सामने चुनौती पेश कर रहा था लेकिन 16 वें ओवर में मिश्रा ने टेलर और वाटलिंग को दो बेहद खूबसूरत गेंदों पर बोल्ड कर न्यूजीलैंड को जो झटका दिया, उससे मेहमान टीम फिर संभल नहीं पायी और उसका 23.1 ओवर में पुलिंदा बंध गया.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *