ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच वनडे की सीरीज में 3-2 से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच वनडे की सीरीज में 3-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एरॉन फिंच की कप्तानी में पहली सीरीज अपने नाम कर ली। फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की यह चौथी सीरीज थी।

 वहीं, कोहली की अगुआई में टीम इंडिया पहली बार वनडे सीरीज हारी है। इससे पहले टीम इंडिया उनकी कप्तानी में पांच वनडे सीरीज खेली थी, सभी में जीत हासिल की थी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 साल बाद घर में सीरीज हारी है।

पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने 2009 में छह वनडे की सीरीज में भारत को 4-2 से हराया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक 182 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली। पहली बार वह 0-2 से पिछड़ने के बाद सीरीज जीत पाई है। साथ ही भारतीय टीम पहली बार 2-0 से बढ़त लेने के बाद सीरीज हारी है।

ऑस्ट्रेलिया का पिछले दो साल से वनडे में कुछ खास नहीं कर सका था। उसने पिछली बार पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी 2017 में घरेलू मैदान पर 4-1 से सीरीज जीती थी। उसके बाद उसे छह द्विपक्षीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

इस दौरान इंग्लैंड में हुए चैम्पियंस ट्रॉफी में भी वह खिताब नहीं जीत सका था।ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 50 ओवर में नौ विकेट पर 272 रन बनाए। उसके लिए उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 100 रन बनाए।

उनके अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 52 रन बनाए। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। 273 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 50 ओवर में 10 विकेट पर 237 रन ही बना सकी। उसके लिए रोहित शर्मा ने 46, भुवनेश्वर कुमार ने 46 और केदार जाधव ने 44 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने तीन विकेट लिए। रोहित ने इस पारी में 46वां रन बनाते ही वनडे में अपने आठ हजार रन पूरे कर लिया। वे ऐसा करने वाले भारत के 9वें और दुनिया के 31वें बल्लेबाज हैं।

भारतीय बल्लेबाजों में उनसे ज्यादा सचिन तेंदुलकर (18426), सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889), विराट कोहली (10843), महेंद्र सिंह धोनी (10500), मोहम्मद अजहररूद्दीन (9378), युवराज सिंह (8701) और वीरेंद्र सहवाग (8273) हैं।

रोहित ने आठ हजार रन पूरे करने के लिए 200 पारियां खेली। वे सबसे कम पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय हैं। सौरव गांगुली ने भी 200 पारियां ली थी। जबकि, विराट कोहली ने सबसे कम 175 पारियां खेली थीं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *