बीसीसीआई ने एन. श्रीनिवासन को आईसीसी चेयरमैन पद से हटाया

bcci

बीसीसीआई ने एन. श्रीनिवासन को आईसीसी चेयरमैन की पोस्ट से हटा दिया। सोमवार को हुई एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में यह फैसला लिया गया। उनकी जगह अब बोर्ड के नए प्रेसिडेंट शशांक मनोहर आईसीसी चेयरमैन का बचा हुआ कार्यकाल संभालेंगे। बता दें कि बीसीसीआई की इमेज सुधारने और करप्शन खत्म करने को लेकर मनोहर ने कड़े फैसले लेने के संकेत पहले ही दिए थे।टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री को आईपीएल की गवर्निंग काउन्सिल से हटा दिया गया।हितों के टकराव के मामले के मामले में रोजर बिन्नी को सिलेक्शन कमेटी से हटा दिया गया।

सौरव गांगुली को टेक्निकल कमेटी का चीफ बनाया गया है।गगन खोड़ा और एमएसके प्रसाद को सिलेक्शन कमेटी में लाया गया है।मनोहर बोर्ड में करप्शन खत्म करने का वादा कर चुके हैं। इसलिए वे नहीं चाहते कि आईसीसी में श्रीनिवासन जैसा शख्स, जिसपर क्रिकेट को दागदार करने का आरोप लगा, वह भारत को रिप्रेजेंट करे।श्रीनिवासन से जुड़े माने जाने वाले आईपीएल के सीओओ सुंदर रमन ने तीन नवंबर को इस्तीफा दिया था। इसी के बाद संकेत मिलना शुरू हो गए थे कि श्रीनिवासन के लिए भी आईसीसी में बने रहना आसान नहीं था। उनपर इस्तीफे का दबाव काफी बढ़ गया था, पर वे पद छोड़ने को तैयार नहीं थे।

बीसीसीआई की मीटिंग में सिलेक्टर्स कमेटी में बड़े बदलाव के आसार हैं।चर्चा है कि चीफ सिलेक्टर्स संदीप पाटिल समेत 5 सिलेक्टर्स को बदला जाएगा।ये भी मुमकिन है कि संदीप पाटिल की जगह मोहिंदर अमरनाथ चीफ सिलेक्टर बनाए जाएं।मोहिंदर को तीन साल पहले कमेटी से हटाया गया था। सबा करीम (पूर्व), राजिंदर सिंह हंस (मध्य) और रोजर बिन्नी (दक्षिण) के दोबारा नहीं चुने जाने की संभावना है

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …