आगामी भारत दौरे के लिए द. अफ्रीका ने की टीम घोषित

आगामी भारत दौरे के लिए द. अफ्रीका ने टीम घोषित कर दी है। ट्रिस्टन स्टब्स को टी-20 विश्व कप और इससे पहले भारत में होने वाली तीन मैच की टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया।सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा जून में भारत में टी-20 सीरीज के दौरान बाईं कोहनी की चोट से पूरी तरह उबरने के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे।

सीनियर बल्लेबाज रेसी वान डेर डुसेन बाईं तर्जनी अंगुली में फ्रेक्चर के कारण आस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक होने वाले टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं।उन्हें मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान यह चोट लगी थी।

उन्हें सर्जरी कराने की जरूरत होगी और इससे उबरने में कम से कम छह सप्ताह लगने की उम्मीद है।इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन वाले 22 वर्षीय स्टब्स को पहली बार विश्व कप टीम में जगह दी गई है। टीम में शामिल सभी 15 खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।

टी-20 विश्व कप और भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज की टीम :- तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पान्रेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा , रिली रोसेयु, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।

भारत के खिलाफ वनडे टीम :- तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मलान, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पान्रेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *