ललित मोदी बना रहे है अलग क्रिकेट बोर्ड

lalit-modi

ललित मोदी लंदन में हैं और गिरफ्तारी की कगार पर भी हैं लेकिन इससे क्रिकेट जगत में दोबारा लौटने का उनका सपना अभी टूटा नहीं है। उन्होंने अब एक नया तीर छोड़ा है। क्रिकेट में लौटने का ये नया पैंतरा है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) की टक्कर में एक और विश्व क्रिकेट संस्था को खड़ा करना। मोदी ने इसका ब्लूप्रिंट (योजना) तक बना डाला है जिसकी उन्होंने घोषणा कर दी। मोदी ने कहा, ‘हम यहां एक नए क्रिकेट सिस्टम की बात कर रहे हैं। मैंने एक ब्लूप्रिंट भी तैयार कर डाला है। मैं पहली बार इसका खुलासा कर रहा हूं और मैं भी इसमें पूरी तरह से शामिल हूं। इस पूरी योजना को मैंने ही दिशा दिखाई है।

हम मौजूदा संस्था (आइसीसी) को टक्कर दे सकते हैं। हमको कुछ करोड़ रुपयों की जरूरत होगी जो एक बड़ी समस्या नहीं होगी। जो योजना मैंने बनाई है वो काफी विस्तार में है। ऐसा नहीं है कि ये अचानक खड़ा कर दिया गया है। सालों से इस पर काम हो रहा था।’ मोदी ने पूर्व बीसीसीआइ अध्यक्ष और मौजूदा आइसीसी प्रमुख एन.श्रीनिवासन पर निशाना साधते हुए आइसीसी को चेतावनी तक दे डाली कि अगर वे अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहे हैं तो इस ब्लूप्रिंट को किसी भी समय हकीकत में बदला जा सकता है। मोदी के मुताबिक इस योजना में टेस्ट क्रिकेट और टी20 पर ही ध्यान दिया गया है।

इसमें वनडे क्रिकेट को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है। दरअसल, इस नई योजना के मुताबिक वनडे क्रिकेट को खत्म करते हुए सिर्फ टेस्ट और टी20 मैचों को ही होने दिया जाना चाहिए। मोदी ने आइसीसी को नसीहत दी कि वे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी की मान्यता प्राप्त करने का प्रयास करें क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनकी योजना इस चीज को मुमकिन कर दिखाने का दम रखती है और वो नया इतिहास रचकर दिखाएंगे।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …