मोर्गन के शतक से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया

eaon-morgan

मोर्गन के शतक के दम पर इंग्लैंड ने रिकार्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया ।पांच मैचों की यह श्रृंखला फिलहाल 2-2 से बराबर है । न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 349 रन बनाये थे । मोर्गन ने 113 और जो रूट ने नाबाद 106 रन बनाये । इंग्लैंड ने छह ओवर बाकी रहते तीन विकेट पर 350 रन बनाकर जीत दर्ज की । यह वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथा सर्वोच्च स्कोर है । इंग्लैंड ने इससे पहले बाद में बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर ( पांच विकेट पर 306 रन ) पाकिस्तान के खिलाफ 2000 में बनाया था ।

रूट और मोर्गन ने 198 रन की साझेदारी की जो न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है । न्यूजीलैंड के लिये केन विलियमसन ने 90 रन बनाये । इंग्लैंड ने पहले 10 ओवर में 97 रन बनाये । पारी का आगाज बेन वीलर के मैडन ओवर से हुआ लेकिन अगले तीन ओवर में उसने 41 रन दे दिये ।

बारिश के कारण छोटे से ब्रेक के बाद एलेक्स हेल्स ने मिशेल मैक्लीनागन के पहले ओवर में 22 रन बना डाले ।
हेल्स ने इस ओवर में डीप स्क्वेयर लेग में दो शानदार छक्के लगाये । तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने हेल्स और सलामी बल्लेबाज जासन राय को आठ गेंद और सात रन के भीतर आउट किया। रूट के आने के समय स्कोर दो विकेट पर 111 रन था । उसने नौ के स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए शतकीय पारी खेली । मोर्गन को भी 66 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब हेनरी की गेंद पर डीप मिडविकेट पर ग्रांट एलियोट या वीलर में से कोई उनका कैच नहीं लपक सका ।

मोर्गन ने 73 गेंद में 11 चौकों की मदद से शतक पूरा किया । वहीं रूट ने 94 गेंद में 12 चौकों की सहायता से शतक बनाया ।इससे पहले न्यूजीलैंड के लिये विलियमसन के अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 53 और हरफनमौला एलियोट ने 52 गेंद में 55 रन बनाये थे ।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *