शिखर धवन ने की शानदार वापसी लगाया शतक

sikhar-dhavan

शिखर धवन (116*) ने रविवार को बांग्लादेश-ए के खिलाफ शानदार सेन्चुरी जमाई। इस पारी के साथ ही उन्होंने अपनी फिटनेस और फॉर्म का सबूत दिया। धवन डेढ़ महीने पहले श्रीलंका दौरे पर चोटिल होने के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए थे।बाएं हाथ के ओपनर धवन ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 112 बॉल्स में 116 रन बनाए। मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के समय वे श्रेयस अय्यर (6*) के साथ क्रीज पर मौजूद थे और भारत का स्कोर एक विकेट पर 161 रन था।

इससे पहले भारतीय बॉलर्स ने बांग्लादेश-ए को 228 रन पर समेट दिया। बांग्लादेश के सिर्फ तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें से शब्बीर रहमान ने नाबाद 122 रन बनाए।गौरतलब है कि शिखर धवन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 सीरीज और 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल हैं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …