पाकिस्तान दौरे पर 15 सदस्यीय श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की अगुवाई चमारी अथापथु करेंगी, जो 19 मई से शुरू हो रहा है। श्रीलंका क्रिकेट की चयन समिति ने भी दौरे के लिए पांच अतिरिक्त खिलाड़ियों को नामित किया है।दोनों टीम पहले तीन टी20 मैच खेलेंगे, उसके बाद 24 मई से 5 जून के बीच कराची में तीन वनडे मैच खेलेंगे।
तीन वनडे मैच आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2022-25 का हिस्सा होंगे, जिसमें पाकिस्तान न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका से आगे रहा है। वहीं मेहमानों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और आगामी चक्र में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की उम्मीद करेंगे।
सभी मैच कराची के साउथेंड क्लब में खेले जाएंगे। इस आयोजन स्थल पर पाकिस्तान की पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज होगी, क्योंकि उन्होंने दिसंबर 2018 में तीन टी20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी की थी।
श्रीलंका टीम :- चमारी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, इमेशा दुलानी, प्रसादनी वीराक्कोडी, निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अमा कंचना, अचिनी कुलसुरिया, इनोका रणवीरा, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, सचिनी रणसिंघे और अनुष्का रणसिंघे।
अतिरिक्त खिलाड़ी: काव्या कविंदी, रश्मि डी सिल्वा, सत्य संदीपनी, मालशा शेहानी और थारिका सेवंडी।